Saturday, October 19, 2024
spot_img
HomePrayagraj68 वीं तहसील स्तरीय दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न

68 वीं तहसील स्तरीय दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न

नारीबारी(प्रयागराज)।विकासखण्ड शंकरगढ़ के शिवाजी इंटर कॉलेज पटेल नगर, खेरहट खुर्द,प्रयागराज में मंगलवार को 68 वीं तहसील स्तरीय दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि संदीप पटेल विधायक मेजा रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संदीप पटेल विधायक मेजा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से खेल क्षेत्र को छोंड़कर अन्य क्षेत्रों में भी उनकी प्रतिभावों को निखरने का अवसर प्राप्त होता है,इसलिए आज के परिवेश में शिक्षा के साथ ही साथ समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक उदयभान सिंह ने किया।कार्यक्रम समापन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए।जो उपस्थित दर्शकों के मन को मोहते रहे वहीं विभिन्न विद्यालयों से एथेलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर आए हुए छात्र छात्राओं के उत्साह को लोगों ने काफी सराहा,इसी कड़ी में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने खेलकूद के इस प्रतोयोगिता को लेकर कहा कि हर वर्ष तहसील स्तर पर होने वाले इन कार्यक्रमों से क्षेत्रीय प्रतिभावों को तराशने में बल मिलता है इतना ही नही इस तराशने की प्रक्रिया में छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है वहीं एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता है वहीं सबजूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में स्वेच्छा यादव प्रथम रणजीत पंडित इंटर कॉलेज लोहगरा,खुशी सिंह द्वितीय माँ चन्द्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंन्देल नारीबारी,आकांक्षा राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ तृतीय रहीं,400 मीटर की दौड़ में मान्या यादव राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ प्रथम,दीपंजली जमुनापार इंटर कॉलेज अमरेहा जसरा द्वितीय इसी प्रकार महिमा सिंह माँ चंद्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंन्देल नारीबारी तृतीय रहीं,सीनियर बालक वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में रंजीत यादव प्रथम,राहुल यादव द्वितीय तथा विकास कुमार बिंद तृतीय रहे,गोला फेंक में विजय चंद्र प्रथम,मो0 अर्श द्वितीय तथा यश शुक्ला द्वितीय रहे,जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में अरमान सिंह प्रथम,चमन कुमार द्वितीय तथा महेंद्र पटेल भी द्वितीय रहे,जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में आरुती यादव माँ चन्द्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंन्देल नारीबारी प्रथम,खुशी बानो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय तथा शानिया हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज लालापुर तृतीय रहीं सभी सफल छात्र छात्राओं को शिवाजी इंटर कॉलेज पटेल नगर विद्यालय द्वारा मेडल,प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया गया तहसील स्तरीय इस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 198 अंक पाकर राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ चैम्पियन रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह,कैलाश सिंह,रामवृक्षराम,ओमराजन यादव,विनोद सिंह,संजय जायसवाल, वीरेंद्र कुशवाहा क्रीडा प्रभारी, चंचल सोनकर,ओमप्रकाश सिंह,बुद्धसेन वर्मा,राकेश सिंह,बृजेश कुमार सिंह,रंजना सिंह,आराधना सिंह,सुषमा सिंह,अलका यामिनी,राजेश कुमार केशरवानी,राजकरन सिंह सहित तहसील बारा के विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र कुशवाहा व बृजेश यादव ने संयुक्त रूप से किया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments