Friday, October 18, 2024
spot_img
HomePrayagrajमंत्री नंदी ने संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मंत्री नंदी ने संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

प्रयागराज!आज मिशन शक्ति फ़ेज़ 05 के अंतर्गत शारदीय नवरात्रि के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों – देवी गायन, सप्तशती पाठ,अखंड रामायण पाठ आदि का आयोजन शक्तिपीठ मॉ आलोप शंकरी देवी मंदिर परिसर, अलोपीबाग प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रमों का शुभारंभ मा. मन्त्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदीजी एवं श्रीमती गीता विश्वकर्मा सदस्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने यहां लगाई गयी “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण“ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति विभाग की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत देवी गायन सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती प्रियंका चौहान और मोहिनी श्रीवास्तव द्वारा भक्तिमय प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने गणेश वंदना के साथ गायन प्रारम्भ किया तथा माँ अलोपीन झूले झूला…., मैया घर में दियना बार अइनी…, प्यारा सजा है तेरा द्वारा भवानी……,निमिया के डाढ़ी मैया झूलेली झूलनवा….,ऐसा प्यार बहा दें मैया चरणों से लग जायूं…आदि भावपूर्ण देवी गीत प्रस्तुत किये l
उपस्थित अतिथि और श्रद्धालु भक्तजन सुनकर आनंदित हुए l

 

मंत्रमुग्ध श्रोताओं तथा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री शशिकान्त मिश्रा,डॉ कुलभूषण पटेल, डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, उमेश चन्द्र कन्नौजिया ,बृजमोहन, श्राजेन्द्र तिवारी ‘दुकानजी‘ , हरिश्चन्द्र दुबे, अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार एवं अभिषेक आदि सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments