PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, इसके लिए आवेदन 12 अक्तूबर से शुरू हुए थे। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की विंडो खुलने के बाद पहले ही दिन आवेदन करने वालो की संख्या 1.55 से ज्यादा पहुंच गई थी। इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवारों को 5000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता राशि भी दी जाएगी।
PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए अब तक 1.55 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इंटर्नशिप योजना के लिए समर्पित पोर्टल ने 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे पंजीकरण विंडो खोल दी थी। इसके आवेदन अक्तूबर शाम से शुरू हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 1,55,109 हो गई थी। बता दें कि योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए 1.25 लाख उम्मीदवारों का ही लक्ष्य रखा गया था।
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ‘www.pminternship.mca.gov.in’ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने वालों की आयु 21-24 वर्ष होनी चाहिए। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी। इस योजना के तहत, एक इंटर्न को 12 महीने के लिए 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान मिलेगा।