अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडलकी गंगा पार शाखा द्वारा हेता पट्टी में विशाल कवि सम्मेलन और होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप महापौर गणेश के शेरवानी एवं विशिष्ट अतिथि किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी। पूर्व सांसद एवं अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल रहे ।
जिला अध्यक्ष लालू मित्तल, गंगा पार के अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू ,गंगा पार के कोषाध्यक्ष एवं संयोजक सुमित केसरवानी लालचंद केसरवानी ने अतिथियों को माला पहनाया अंगवस्त्र भेट किया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया!मुख्य अतिथि मेंव्यापारियों को होली की शुभकामनाएं दी और उन्हें निर्भीक होकर व्यापार करने के लिए कहा । महामंडलेश्वर कल्याणी ने स्वयं को व्यापार मंडल की संरक्षिका होनेके दायित्व पर भरोसा दिया कि वह हमेशा व्यापारियों के हर दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेगी!कवि सम्मेलन में अनेक दिग्गज कवियों ने अपनी प्रस्तुति दीऔर काव्य पाठ किया जिसमें प्रमुख रूप से अशोक बेशरम आयुषी त्रिपाठी बांदा, संदीप शरारती रायबरेली, बिहारी लाल, मखदूम फुल पूरी संदीप शाश्वत आदि रहे।
लालू मित्तल राजेंद्र केसरवानी सुमित केसरवानी ने सभी कवियों को व्यापार मंडल की ओर से सम्मानित किया धन्यवाद दिया और उनका आभार प्रकट !
विपिन गुप्ता , अनिमेष अग्रवालमहानगर अध्यक्ष,अशोक केसरवानी प्रदेश अध्यक्ष केशरवानी समाज ,कृष्ण गुप्ता, बबलू जारी एवं समस्तव्यापारियों ने एक दूसरे को गुजिया खिलाकर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और साथ मिलकर रात्रि भोज का आनंद लिया!
Anveshi India Bureau