कौशांबी। आगामी दीपावली व धनतेरस त्यौहार को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। जिले के सभी उच्च अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन नगरों कस्बों और बाजारों जैसे भीड़ भाड़ के इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर लोगो को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाते हुए शान्ति सद्भावना भाईचारा प्रेम पूर्वक त्योहार मानने की अपील कर रहे हैं। इसी कडी में रविवार को नगर पंचायत चरवा में एडीएम प्रबुद्ध कुमार सिंह, एसडीएम योगेश कुमार गौड़ व सीओ चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी चरवा थाना प्रभारी जगदीश कुमार के साथ चरवा थाना की समस्त पुलिस फोर्स के साथ चरवा मार्केट और मोहल्लों में पैदल गस्त किया लोगो से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करते हुए चरवा पुलिस फोर्स ने दंगा नियंत्रण करने का अभ्यास किया और चरवा बाजार के दुकानदारों व्यापारियों से बात किया और उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होने लोगों से अपील की है कि त्योहार को प्रेम पूर्वक सादगी से मनाए किसी प्रकार की कोई अराजकता या माहौल खराब करने वालों और कानून व्यवस्था को बिगड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही मुख्य हिदायत पटाखा दुकानदारों को भीड़ भाड़ व बाजार से दूर दूकान लगाने और अपने दूकान में अग्निशामक यंत्र रखने को कहा गया है। पैदल गस्त के दौरान लगातार सीओ चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी स्पीकर माइक के द्वारा अपील करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने व त्योहार को शान्ति पूर्वक मानने आपसी प्रेम भाईचारा कायम रखने की बात कही। इस दौरान नगर पंचायत चरवा के तमाम व्यापारी दुकानदार मौजूद रहें।
Anveshi India Bureau