प्रमोद कुमार शर्मा, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी/ नोडल अधिकारी महाकुंभ मेला प्रयागराज के निर्देशन व आशीष वर्मा प्रभारी फायर स्टेशन कोतवाली महाकुंभ मेला के नेतृत्व में टीम लीडर नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा फायर टीम के साथ परेड ग्राउंड क्षेत्र के काली सड़क मार्ग पर लोगों को अग्नि सुरक्षा अभियान के तहत आग से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। संस्थानों में उपलब्ध फायर उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई। सभी लोगों से अपील किया गया कि इस बार हम सभी मिलकर अपने दिनचर्या के कार्यों में लीन रहते हुए ऐसा प्रयास करें कि आग लगे ही ना। यदि किसी कारण से आग लगे तो कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1920 पर अग्निशमन तथा आपात सेवा को अति शीघ्र सूचित करें तथा फायर टीम पहुंचने तक बताए गए उपाय के अनुसार अग्निशामक कार्रवाई करने का भरपूर प्रयास करें।
Anveshi India Bureau