इनरव्हील क्लब ऑफ़ ईस्ट प्रयाग राज द्वारा आज उत्तर मध्य साँस्कृतिक केंद्र में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. समारोह में बोलते हुए गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ शिखा दरबारी,पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त इलाहाबाद ने कहा कि कैंसर जो एक गंभीर और घातक बीमारी है, तेजी से लोगों को प्रभावित कर रही है। परंतु सही जानकारी और उचित कदम उठाकर इससे बचा जा सकता है। कैंसर से बचाव के लिए जीवनशैली में सुधार, सही आहार, और नियमित स्वास्थ्य जांच अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर कृतिका अग्रवाल, डॉक्टर रीता जोशी, डॉक्टर चौरसिया,ममता गुप्ता, आशा अग्रवाल, सुनीता जैन, ज्योति श्रीवास्तव, डॉक्टर सुधा त्रिपाठी एवं श्री उदय प्रताप सिंह सहित कई समाजसेवी लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब द्वारा डॉक्टर शिखा दरबारी को उनके द्वारा लिए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए क्लब द्वारा आनरेरी पिन प्रदान किया गया तथा अन्य लोंगो को भी समाज मे उत्कृष्ट कार्य के लिए क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
Anveshi India Bureau