प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का खाका तैयार होने लगा है। उनकी सभा काली सड़क से लगे परेड मैदान में होगी। इसके अलावा अगले सप्ताह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी संभावित है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के इन कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में मेला एवं जिला प्रशासन की पहली बैठक 21 नवंबर को होगी।
प्रधानमंत्री का 13 दिसंबर को प्रयागराज में कार्यक्रम प्रस्तावित है। अफसरों के अनुसार पहले वह शृंग्वेरपुर जाएंगे, जहां भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा, निषादराज पार्क, घाटों आदि का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से अरैल आएंगे और वहां सड़क मार्ग से संगम आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री का संगम पूजन के अलावा हनुमान मंदिर एवं अक्षयवट दर्शन-पूजन का भी कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके बाद वह काली मार्ग स्थित मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह साढ़े छह हजार करोड़ की 150 से अधिक निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
अभी प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन इसी संभावित कार्यक्रम को ध्यान में रखकर मेला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में सभा स्थल के साथ शृंग्वेरपुर एवं अरैल में हेलीपैड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री से पहले दो बार मुख्यमंत्री के आने की भी संभावना है। इसी क्रम में 25 या 27 नवंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बाबत तैयारी के लिए कह दिया गया है। मुख्यमंत्री यहां रात में रुक भी सकते हैं। वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के साथ महाकुंभ की तैयारियों को भी परखेंगे।
पीएम-सीएम के इन कार्यक्रमों को देखते हुए मेला एवं जिला प्रशासन की 21 नवंबर को बैठक बुलाई गई है। आईसीसीसी में होने वाली बैठक में अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद रहेंगे।
Courtsyamarujala.com