Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajUPPSC : सहायक अभियंता के 550 पदों पर होगी भर्ती, दिसंबर में...

UPPSC : सहायक अभियंता के 550 पदों पर होगी भर्ती, दिसंबर में शुरू होगा आवेदन

यूपीपीएससी के उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन)-2024 का विज्ञापन दिसंबर के पहले सप्ताह में संभावित है। इस परीक्षा के तहत 550 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) जल्द ही सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन काफी पहले मिल चुका है और अब भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने में आ रही तकनीकी अड़चन को भी दूर कर लिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

आयोग के उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन)-2024 का विज्ञापन दिसंबर के पहले सप्ताह में संभावित है। इस परीक्षा के तहत 550 पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में ही स्पष्ट कर दिया था कि पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना के संदर्भ में शासन से अनुमोदन मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जनवरी 2024 तक आयोग को सहायक अभियंता के तकरीबन 100 पदों का अधियाचन मिल चुका था। बाद में विभागों की ओर नए पदों का अधियाचन भी आयोग को भेजा गया। यूपीपीएससी को अब तक 50 पदों का अधियाचन मिल चुका है। परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को लेकर शासन से हरी झंडी मिलने के बाद अब आयोग दिसंबर के पहले सप्ताह में इस भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहा है।

इससे पूर्व आयोग ने अगस्त-2021 में सहायक अभियंता के 283 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें सामान्य चयन के 271 पद और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में विशेष चयन के 12 पद शामिल थे। भर्ती के लिए 92787 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, जिनकी लिखित परीक्षा 29 मई 2022 को आयोजित की गई थी।

वर्ष 2021 के विज्ञापन के तहत लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास विभाग, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, आवास एवं विकास परिषद, भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, गृह (पुलिस) विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में भर्तियां की गईं थीं।

नए साल में आयोग के लिए लंबित भर्ती परीक्षाएं बनेंगी चुनौती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए नए साल में लंबित भर्ती परीक्षाएं चुनौती बनेंगी। आयोग जहां दिसंबर के पहले सप्ताह सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। वहीं, एलटी ग्रेड शिक्षक, बीईओ, प्रवक्ता, असिस्टेंट प्रोफेसरसमेत कई भर्तियों के लिए आयोग को पहले ही अधियाचन मिल चुके हैं। वहीं, 20 अक्तूबर को 2024 को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 और 17 नवंबर 2024 को प्रस्तावित वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 को स्थगित किए जाने के बाद अब ये दोनों परीक्षाएं भी अगले साल होंगी। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 भी अगले साल होनी है। ऐसे में आयोग को अगले साल प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के साथ ऐसी कई भर्तियां पूरी करानी होंगी।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments