प्रयागराज। ठा० हर नारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज, करैलाबाग़, प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रयाग खेल महोत्सव-2024 के ट्रॉफी डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चंदेल मुख्य अतिथि क्रिकेटर युवराज सिंह, महापौर गणेश केसरवानी एंव निदेशक डॉ उदय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर ट्रॉफी एंव प्राइज मनी डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का शुभारंभ कराया | प्राचार्य डॉ० अजय कुमार गोविन्द राव ने अतिथि परिचय कराते हुए खिलाड़ियों के समक्ष प्रयाग खेल महोत्सव-2024 के उद्देश्यों एंव लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए नवजवानों से शिक्षा के साथ-साथ मानसिक एंव शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला | 15 खेलों ( क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, वालीबॉल, खो-खो, चेस, टेबल टेनिस, कैरम, टग ऑफ वार, आर्ट एंव पेंटिंग, भाला फेंक, गोला फेंक, 100 मी० रेस, एंव 200 मी० रेस) में लगभग 15 लाख नगद पुरस्कार एंव 45 ट्रॉफियाँ तथा लगभग 400 खेल के मोमेंटों के साथ-साथ लगभग 6000 सर्टिफिकेट एंव मेडल बाटें गये | साथ ही साथ लगभग 125 खेल सचिव / कोच / अम्पायर / रेफरी तथा ग्राउन्ड स्टाफ को भी पुरस्कार के साथ साथ खेल के मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया | पुरस्कार पाने वालों में विजेता टीम के साथ साथ द्वितीय एवं तृतीय रनर भी शामिल रहे | इस समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिककेटर युवराज सिंह ने डॉ० उदय प्रताप सिंह को प्रयाग महोत्सव-2024 के आयोजन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह खेल बंद नहीं होना चाहिए | खेल और शिक्षा साथ-साथ चलना चाहिए | उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा की जो प्रथम है वो फिर से प्रथम आने का प्रयास करें और जो दूसरे स्थान पर है वो प्रथम स्थान पर आने का प्रयास करें | युवराज सिंह ने डॉ० उदय प्रातप सिंह जी को उत्कृष्ट आयोजन के लिए पुनः बधाई दी | कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने महाविद्यालय के निदेशक डॉ० उदय प्रताप सिंह को बधाई देते हुए कहा की डॉ० उदय प्रताप सिंह ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते है उनकी शिक्षा,खेल और राजनीति में गहरी रुचि है और उनके निर्देशन में ठा० हर नारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज की कीर्ति चतुर्दिक फैल रही है | महापौर ने प्रयाग खेल महोत्सव-2024 से जुड़े सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी | रॉक वाँड शो के राजीव रजा ने सभी खिलाड़ियों एंव उपस्थित सभी श्रोताओं को अपनी आवाज पर झूमने को मजबूर कर दिया | सभी राजीव रजा के साथ गाते एंव झूमते नजर आए |
क्रम संख्या विजेता टीम / उपविजेता टीम / खिलाड़ी का नाम खेल का नाम प्राइज मनी ट्रॉफी
1 एच०एन० सिंह स्ट्राइकर टीम विनर
जी०आई०सी० फर्स्ट रनर क्रिकेट 1,11,000.00
51,000.00 ट्रॉफी
2 बी०एच०एस० (f)
डी०पी०एस० मिक्स 11 football 1,11,000.00
51,000.00 ट्रॉफी
3 (विनर)- प्रशांत किशोर (रानी रेवती देवी इन्टर कॉलेज)
(फर्स्ट)- रनर)-आरागम मेहरोत्रा (एम०वी० कान्वेन्ट स्कूल)
(विनर)- मुग्धा सिंह (द्वारिका प्रसाद पब्लिक स्कूल)
(फर्स्टरनर)- आयुषी निषाद (सेंट एंथोनी कान्वेंट स्कूल) बैडमिन्टन 51,000.00
21,000.00
51,000.00
21,000.00 ट्रॉफी
4 (विनर टीम) – संस्कार इंटरनेशनल स्कूल
(फर्स्ट रनर टीम) – डी०पी०एस० बास्केटबाल 51,000.00
21,000.00 ट्रॉफी
5 (बालक वर्ग विनर)- एम०टी०एस० पब्लिक स्कूल
(बालक वर्ग फर्स्ट)- रनर)-शंकर लाल पब्लिक स्कूल
(बालिका वर्ग विनर)- के०वी०एस० प्रयागराज
(बालिका वर्ग फर्स्टरनर)- एम०टी०एस० प्रयागराज वॉलीबाल 51,000.00
21,000.00
51,000.00
21,000.00 ट्रॉफी
6 (बालक वर्ग विनर टीम) – के०वी०एम० इन्टर कॉलेज
(बालक वर्ग फर्स्ट रनर टीम) – स्वर्गीय तीर्थराज मिश्रा इंटर कॉलेज
(बालिका वर्ग विनर) – जानकी देवी इंटर कॉलेज
(बालिका वर्ग फर्स्ट रनर) – वी०के०डी० मिक्स टीम खो-खो 21,000.00
11,000.00
21,000.00
11,000.00 ट्रॉफी
7 (बालक वर्ग विनर) – आदित्य पाण्डेय (7 अंक) (महर्षि विद्या मंदिर)
(बालक वर्ग फर्स्ट रनर)-प्रबल पांडे (6 अंक) (आर०एम०पब्लिक स्कूल)
(बालिका वर्ग विनर) -प्रिया यादव (5 अंक) (बेथनी कान्वेन्ट स्कूल)
(बालिका वर्ग फर्स्ट रनर) – अंशिका शर्मा (4 अंक) आर०आर०वी० कान्वेन्ट स्कूल) शतरंज 21,000.00
11,000.00
21,000.00
11,000.00 ट्रॉफी
8 (विनर) – वंश खरे (4-1) (वाय०एम०सी०ए० सेनेटरी स्कूल एंड कॉलेज)
(फर्स्ट रनर)-अर्पित श्रीवास्तव (बी०एच०एस०) टेबल टेनिस 21,000.00
11,000.00 ट्रॉफी
9 (बालक वर्ग विनर) – सिद्दीकी अंसारी (मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज)
(बालक वर्ग फर्स्ट रनर)-मोहम्मद जैद (इलाहाबाद पब्लिक स्कूल)
(बालिका वर्ग विनर) -नैना भारतीया ( जी०आई०सी०)
(बालिका वर्ग फर्स्ट रनर) – महक यादव (एम०वी० कान्वेन्ट) कैरम 21,000.00
11,000.00
21,000.00
11,000.00 ट्रॉफी
10 (बालिका वर्ग विनर टीम) – (ए०एम० ऑक्सफोर्ड इन्टर कॉलेज) ( टीम B)
(बालिका वर्ग फर्स्ट रनर टीम)-(ए०एम० ऑक्सफोर्ड इन्टर कॉलेज) ( टीम A) टग ऑफ वार (रस्सा कसी) 21,000.00
11,000.00 ट्रॉफी
11 विनर का नाम:- हिबा महीन (ए०एम० ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल)
फर्स्ट रनर का नाम:- वैष्णवी श्रीवास्तव ( स्वामी विवेकानन्द विद्या मंदिर कल्याणी देवी)
सेकंड रनर का नाम:- प्राची चौरसिया (ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल) आर्ट / पेंटिंग 21,000.00
11,000.00
5,100.00 ट्रॉफी
12 (बालक वर्ग विनर)- मोहम्मद शहनशां (60.93 मी०) (ज्वाला देवी इंटर कॉलेज)
(बालक वर्ग फर्स्ट रनर)- अभिनव यादव (55.34 मी०) ( सरदार पटेल इन्टर कॉलेज)
(बालक वर्ग सेकंड रनर)- लवकुश कुमार (50.40 मी०) (माता धनपति देवी इन्टर कॉलेज)
(बालिका वर्ग विनर)- असीरन खातून (21.65 मी०) (रामा देवी गर्ल’स इन्टर कॉलेज)
(बालिका वर्ग फर्स्ट रनर)- शांभवी मालवीय (20.80 मी०) (टैगोर पब्लिक स्कूल)
(बालिका वर्ग सेकंड रनर)- रवीन (19.85 मी०) (एम०ए० इन्टर कॉलेज) भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) 21,000.00
11,000.00
5,100.00
21,000.00
11,000.00
5,100.00 ट्रॉफी
13 (बालक वर्ग विनर)- नवीन यादव (14.84 मी०) (ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर)
(बालक वर्ग फर्स्ट रनर)- उत्कर्ष मिश्रा (13.12 मी०) (इलाहाबाद पब्लिक स्कूल)
(बालक वर्ग सेकंड रनर)- अंगद कुमार (11.60 मी०) (एम पी वी एम गंगा गुरुकुलम)
(बालिका वर्ग विनर)- अंतिमा मिश्रा (13.39 मी०) ( आर०पी० इन्टर कॉलेज)
(बालिका वर्ग फर्स्ट रनर)- कीर्ति सिंह (09.85 मी०) (आर०के०इन्टर कॉलेज)
(बालिका वर्ग सेकंड रनर)- प्रियांशी मिश्रा (7.03 मी०) (टैगोर पब्लिक स्कूल) गोला फेंक (शॉट पुट) 21,000.00
11,000.00
5,100.00
21,000.00
11,000.00
5,100.00 ट्रॉफी
14 (बालक वर्ग विनर)- अंशु रजक 10 सेकंड 64 पल्स(रानी रेवती देवी इन्टर कॉलेज)
(बालक वर्ग फर्स्ट रनर)- मयंक सिंह 11 सेकंड 4 पल्स(सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज)
(बालक वर्ग सेकंड रनर)- अर्पित कुमार 11 सेकंड 53 पल्स(ज्वाला देवी इंटर कॉलेज)
(बालिका वर्ग विनर)- आयुषी सिंह 14 सेकंड 66 पल्स(श्री तेज बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज)
(बालिका वर्ग फर्स्ट रनर)- सुमेरी भारतीया 15 सेकंड 77 पल्स(मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज इंटर)
(बालिका वर्ग सेकंड रनर)-रश्मि साहू 16 सेकंड 08 पल्स(श्री तेज बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज) 100 मीटर रेस 21,000.00
11,000.00
5,100.00
21,000.00
11,000.00
5,100.00 ट्रॉफी
15 (बालक वर्ग विनर)- आदर्श – 22 सेकंड 24 पल्स (बी०एम०जी० इन्टर कॉलेज )
(बालक वर्ग फर्स्ट रनर)- मुकेश प्रताप सिंह 22 सेकंड 65 पल्स (रानी रेवती देवी शिक्षा निकेतन)
(बालक वर्ग सेकंड रनर)- शिवाकान्त पाल 24 सेकंड 12 पल्स (जवाहरलाल इंटर कॉलेज)
(बालिका वर्ग विनर)- मनीषा 32 सेकंड 34 पल्स (श्री तेज बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज)
(बालिका वर्ग फर्स्ट रनर)- निधि मौर्या 34 सेकंड 62 पल्स ( महावीर पब्लिक स्कूल )
(बालिका वर्ग सेकंड रनर)- आर्या कुमारी 35 सेकंड 45 पल्स (रानी रेवती देवी इन्टर कॉलेज) 200 21,000.00
11,000.00
5,100.00
21,000.00
11,000.00
5,100.00 ट्रॉफी
इस सेरेमनी में लगभग 470 माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 6000 छात्र एवं छात्राएं उनके प्रधानचार्य तथा खेल शिक्षक साथ में महाविद्यालय के उपनिदेशक विनय प्रताप सिंह खेल प्रशिक्षक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, आई०बी० सिंह , रवि प्रकाश गुप्ता एंव महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एंव स्टाफ उपस्थित रहे |
उपरोक्त सूचना खेल के मीडिया प्रमुख डॉ० अम्बिका प्रसाद पाण्डेय ने प्रेषित किया |
Anveshi India Bureau