Fatehpur News: फतेहपुर के हसवा में एक भाई ने पर प्रेमी और भाभी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल किया है।
फतेहपुर जिले में बहन के आशिक की चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद भाई घर पहुंचा। यहां बहन पर चाकू से कई वार किए। बीच-बचाव में भाभी पर चाकू से हमला किया। घायल भाभी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बहन को कानपुर रेफर किया गया है।
सनसनीखेज वारदात थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा की है। हसवा कस्बे के दिलदार कुरैशी को अपनी बहन मन्नो के प्रेम प्रसंग का पता लगा था। वह बृहस्पतिवार दोपहर बहन के गांव के ही प्रेमी फैजान को लेकर जंगल पहुंचा। जहां फैजान की गला रेतकर हत्या कर दी। फैजान की हत्या के बाद घर पहुंचा।
आरोपी ने चौकी में आत्मसमर्पण किया
घर में बहन मन्नो पर हमला किया। बीच-बचाव में भाभी जिकरा परवीन आई। उस पर भी दिलदार ने हमला किया। दिलदार ने हमले के दौरान बोला कि वह प्रेम प्रसंग के बारे में जानती थी, इसके बाद भी नहीं रोका। हत्या के बाद आरोपी दिलदार कुरैशी ने चौकी में आत्मसमर्पण किया है।
Courtsyamarujala.com



