माघ मेला के पावन अवसर पर श्री कृष्ण कुंज शिविर, ऋषिकेश में “राष्ट्र के प्रति संतों का योगदान” विषय पर एक भव्य, गरिमामयी एवं प्रेरणादायी संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज के दिव्य सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे संत-महात्माओं ने राष्ट्र, समाज और नव पीढ़ी के नैतिक व सांस्कृतिक उत्थान पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए संतों ने कहा कि राष्ट्रप्रेम, सामाजिक समरसता, सुचिता और सदाचार का मार्ग संत परंपरा द्वारा ही समाज को दिखाया गया है। संत समाज ने सदैव बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को जोड़ते हुए समाज को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। वक्ताओं ने बुरी आदतों के त्याग, संयमित जीवन शैली अपनाने तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर जीवन जीने का संदेश दिया।
अपने ओजस्वी प्रवचन में जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने कहा कि
नई पीढ़ी को राष्ट्रहित में संस्कारवान बनाने के लिए संत समाज द्वारा प्रदर्शित मार्ग अतुलनीय एवं अनुकरणीय है।
उन्होंने युवाओं से चरित्र, अनुशासन और सनातन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता स्वामी जय राम दास फलाहारी जी महाराज (श्रृंगवेरपुर) ने की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित संतों में—
रसिक पीठाधीश्वर स्वामी जनमेजय शरण जी,
जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी घनश्यामाचार्य जी महाराज,
जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी विष्णु विक्रम जी महाराज (हरिद्वार),
अच्युत प्रपन्नाचार्य जी,
स्वामी राजारामाचार्य जी महाराज,
मानस केशरी जी महाराज (अयोध्या)
प्रमुख रहे।
सभी संतों ने अपनी अमृतवाणी से भक्तों एवं श्रद्धालुओं को सन्मार्ग, राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित किया।
आज 23 जनवरी को मनाया जाएगा जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज का भव्य श्री पाटोत्सव
सम्मेलन के दौरान यह भी घोषणा की गई कि आज 23 जनवरी को जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज का श्री पाटोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं सनातन परंपरा के अनुरूप भव्य रूप से मनाया जाएगा।
श्री पाटोत्सव के अवसर पर विशेष पूजन, प्रवचन, संत समागम एवं राष्ट्र व समाज हित से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में संत-महात्मा एवं श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।
यह पावन आयोजन सनातन चेतना, राष्ट्र धर्म एवं सामाजिक एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
Anveshi India Bureau



