दो दर्जन संस्थाओं ने तीर्थराज प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान दिन, रात विशाल भण्डारा चलाकर देश, विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं को खाना खिलाया था। इसमें मां सीता रसोई का संचालन करने वाली संकटमोचन सेना महिला प्रकोष्ठ पंजाब के लुधियाना की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी मनप्रीत कौर थी। वह आज प्रयागराज में थी। उन्होंने विशाल भण्डारा चलाने के तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
वरिष्ठ समाजसेवी मनप्रीत कौर ने बताया कि त्रयंबकेश्वर कुंभ नासिक, हरिद्वार कुंभ और उज्जैन सिंहस्थ कुंभ के दौरान विशाल भण्डारा दो दर्जन प्रमुख स्थानों पर दिन,रात चलाया जाएगा, जिससे कि श्रद्धालुओं को खाने की कोई परेशानी ना होने पाये।
मां सीता रसोई का संचालन करने वाली संकटमोचन सेना महिला प्रकोष्ठ पंजाब के लुधियाना की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी मनप्रीत कौर ने बताया कि तीर्थराज प्रयागराज के महाकुंभ में पांच दर्जन संस्थाओं और प्रमुख चौराहों पर दिन, रात विशाल भण्डारा चलता रहा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने परिवार सहित माहभर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि त्रयंबकेश्वर कुंभ, हरिद्वार कुंभ और उज्जैन सिंहस्थ कुंभ के दौरान विशाल भण्डारा दिन, रात चलाने की व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों स्थानों पर लगने वाले कुंभ के दौरान विशाल भण्डारा के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को खाने के लिए पूड़ी, सब्जी, कचौड़ी,चावल, दाल, पुलाव, खीर, रसगुल्ला और फल श्रद्धालुओं को खाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मां सीता रसोई की संचालिका मनप्रीत कौर की ओर से अयोध्या में माता सीता की रसोई का संचालन कई वर्ष से हो रहा है जहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं को खाना खिलाया जाता है। इसी तरह से मथुरा और वृंदावन में भी कई स्थानों पर विशाल भण्डारा चल रहा है जहां बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
Anveshi India Bureau