प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सकल हिंदू समाज, कल्याणीनगर प्रयागराज द्वारा सरस्वती शिशु निकेतन, कटघर के मैदान में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता सरस्वती शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य कमलेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठित हिंदू समाज राष्ट्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने समाज को एकजुट रहने, परिवार और बच्चों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने पर जोर दिया।
सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री एवं गौ रक्षा प्रमुख लालमणि त्रिपाठी, स्वाध्याय परिवार के रमेश चंद्र केसरवानी एवं विजय गुप्ता ने भी विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यम योगी महाराज ने की। संचालन राजेश केसरवानी ने किया, जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र अग्रहरि, सुचित एवं धर्मदास कमलेश पाल रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



