उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा महापौर गणेश केसरवानी एवं वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता एवं महामंत्री प्रमिल केसरवानी के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को उनके लखनऊ आवास पर केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल
करने के लिए ज्ञापन सौंपा और कहा कि केसरवानी जाति की जनसंख्या पूरे देश में एक करोड़ है और अधिकांश उत्तर प्रदेश में रहते हैं जो सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े है और विधायिका, न्यायापालिका एवं कार्यपालिका में प्रतिनिधित्व न के बराबर है इस जाति के 90% लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और चाय ,चाट, एवं फेरी लगाकर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं और समाज की महिलाओं की स्थिति दयनीय है इसलिए इस समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की अत्यंत आवश्यकता है और कहा जिसको लेकर 2 वर्ष पूर्व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन सोपा गया है सन 1991 से लगातार केसरवानी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए ज्ञापन दिया जा रहा है और इस समाज को बिहार एवं झारखंड में पिछड़ा वर्ग में शामिल भी किया जा चुका है उन्होंने कहा कि 1953 में राष्ट्रीय स्तर पर विकास की राष्ट्र मनको की कसौटी पर गैर अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति जातियों का सर्वेक्षण काका लेकर समिति में किया गया है जिसमें केशरवानी समाज को पिछड़ी जाति में माना था और 1979 में गठित बीपी मंडल आयोग ने भी अपने प्रतिवेदन में भाग 2 पृष्ठ 171 में केसरवानी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने हेतु अनुशासित किया है उपरोक्त अनुसंधान को लागू किए जाने हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका का इंदिरा साहनी बनाम भारत सरकार में दिए गए निर्णय के अनुपालन में भारत सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय ने सभी प्रदेशों को अन्य अनुसंसित जातियों के साथ केसरवानी जाति को आरक्षण प्रदान करने हेतु संकल्प संख्या 12011 /68 / 93 बीसी के दिनांक 10 .9 .1993 को निर्गत किया था तथा भारत सरकार का राजपत्र असाधारण भाग संख्या एक खंड एक दिनांक 8 दिसंबर 2011/ अग्रहरण 17 .1993 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का संकल्प पारित किया गया था इस संदर्भ में केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाने कि हम मांग करते हैं
ज्ञापन सौपनें वालों में राष्ट्रीय मंत्री किशन चंद्र केसरवानी,प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम केसरवानी प्रदेश प्रवक्ता राजेश केसरवानी प्रदेश मंत्री अशोक कुमार गुप्ता प्रदेश प्रबंधन मंत्री श्रीकांत केसरवानी ,सुभाष चंद्र केसरवानी, अखिलेश केसरवानी, सुनील कुमार केसरवानी राजेंद्र गुप्ता,राजकुमार केसरवानी, राजेश गुप्ता, योगेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे
Anveshi India Bureau