अभिभावक एकता समिति उत्तर के विजय प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में स्थान मम्फोर्डगंज मे मंडलाआयुक्त प्रयागराज के कार्यालय में अपर मंडलआयुक्त श्री पुष्पराज सिंह को ज्ञापन गया सौंपा है
इस अवसर पर विजय ने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाये शिक्षा माफिया पऱ नकेल कसे
आज देश के अंदर शिक्षा में बदलाव की सख्त आवश्यकता है प्राइवेट कान्वेन्ट स्कूलों में बेतहाशा वृद्धि से अभिभावक परेशान हैं। स्कूलों में 15/से 25/प्रतिशत फीस वृद्धि उसके बाद लगभग हर साल पाठ्य पुस्तकों में बदलाव हो रहा हैं स्कूलों को भी व्यवसायिक केन्द्र बनाकर या किसी दुकान से तालमेल करके कापी किताब जूते मोजे आदि सामग्री मनमानी कीमत पर खरीदने हेतु अभिभावकों को विवश किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में आम आदमी अपने बच्चों को शिक्षित कर पाने में असहज दिखाई दे रहा है
प्रमिल केसरवानी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन से कान्वेन्ट स्कूलों में हो रही बेतहाशा फीस वृद्धि पर तत्काल पर रोक लगाई जाय!
शिक्षा के मन्दिर स्कूलों का व्यवसायीकरण रोककर अभिभावकों को कहीं से भी कापी किताब,जूते मोजे आदि खरीदने हेतु स्वतन्त्र किया जाय
पाठ्यक्रमों में बदलाव में कम से कम 10 वर्ष का अन्तर निर्धारित किया जाय
ज्ञापन सौपा वाले सर्वश्री संत सत्य प्रकाश मिश्रा एडवोकेट राकेश सिंह लीलावती पांडे गणेश गुप्ता विमल गुप्ता अभिलाष केसरवानी मनीष गुप्ता अतुल खन्ना विपिन केसरवानी काव्य केसरवानी बृजेश निषाद विकास अग्रहरि प्रमोद गुप्ता अभिभावक मौजूद रहे
Anveshi India Bureau