भाजपा गंगापार की ओर से सिविल लाइन्स कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज संगोष्ठी आयोजित की गई । मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी थी। भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान ने सांसद सीमा द्विवेदी को
पुष्प गुच्छ, सिंदूर का पेड़ देकर स्वागत किया। अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी ने पं दीन दयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उन्होंने जो सपना देखा था उसे पीएम मोदी ने साकार किया।
सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि हमारा नारा था जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जिसे पीएम मोदी ने करके दिखाया। उनका कहना था कि एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं चलेगा। सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि कश्मीर आंदोलन, संसद की भूमिका, पश्चिम बंगाल की सुरक्षा, शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी तथा जनसंघ की स्थापना ही उनके जीवन का संकल्प था वो चाहते थे कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वालों को भी बराबरी का दर्जा मिले।
भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि आज की भाजपा पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है, देश के लिए वो कुर्बान हो गए, मै हृदय से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान व संचालन जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी उत्तर मौर्या, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अमर नाथ यादव, जिला महामंत्री हरिभूषण सिंह,तुलसीराम सरोज, महेश पांडेय, चंद्रकेश पाल, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,ब्लॉक प्रमुख डब्बू यादव,शैलेन्द्र यादव, बीपेंद्र सिंह पटेल, श्याम सुंदर दुबे,बृजेश त्रिपाठी, कार्तिकेय त्रिपाठी, शिवबाबू मोदनवाल महेश माली,दीपक परासर, सूरज यादव सहित सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau