अग्रवाल समाज, प्रयागराज (पंजी.) के तत्वावधान में “चिंता मुक्त जीवन की ओर” एक विशेष कार्यशाला दिनांक 26 जुलाई 2025, शनिवार, प्रातः 8:30 बजे होटल नवीन कॉन्टिनेंटल, जीरो रोड, प्रयागराज में आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मित्र जीव (मैत्रेय दादाश्रीजी के शिष्य) होंगे। यह कार्यक्रम स्वच्छता, शांति और सकारात्मक परिवर्तन के अनुभव हेतु समर्पित है। अग्रवाल समाज के सभी सदस्य, युवा मंडल, महिला मंडल सहित सभी समाजजन सादर आमंत्रित हैं।
*पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।*
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
9335158479, 9918388054, 9415216291, 9415217077
Anveshi India Bureau