एकादशी के पर्व पर मुट्ठीगंज चौराहे पर चारों मार्ग के रोशनी कमेटियों के द्वारा लाइटिंग प्रतियोगिता में शानदार लाइटिंग का प्रदर्शन किया गया और सड़कों पर लाइट बिछा दिए गए जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आएं और शानदार लाइटिंग का आंनद उठाया ।तत्पश्चात दशहरा मेला का समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि मुट्ठी गंज थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने *चारो मुट्ठी गंज के रोशनी कमेटी ।
बाल संघ, न्यू बाल संघ ,श्री व्यापार मंडल एवं मुट्ठी गंज रोशनी कमेटी के चारों अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ,उमेश चंद्र केसरवानी दादा, राजकुमार केसरवानी एवं सतीश केसरवानी को शानदार लाइटिंग करने के लिए सम्मानित किया* और कहा की दशहरा का पावन पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र का प्रकाश पर्व का उत्सव है जिसकी जगमगाहट मुट्ठीगंज के रोशनी कमेटी के लोगों ने दूर-दूर तक पहुंचाने का काम किया है
इस अवसर इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने कहा कि मुट्ठीगंज की दशहरे की लाइटिंग प्रयागराज की शान है और इस शान को बनाए रखा है
कार्यक्रम का *संचालन राजेश केसरवानी* ने किया और बताया कि इस अवसर पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग और विद्युत के ठेकेदारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर रोशनी कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau