प्रयागराज मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी /प्रयागराज मण्डल, वैभव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II) चंद्रकांत चक्रवर्ती द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत ट्रेक मेंटेनर/इटावा, स्वर्गीय राहुल यादव की पत्नी श्रीमती श्वेता यादव को 50 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई । ध्यातव्य है कि इटावा में वरिष्ठ खंड आभियंता/टेली के अंतर्गत कार्यरत ट्रेक मेंटेनर स्वर्गीय राहुल यादव की 16 जून, 2025 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, अरविंद श्रीवास्तव; सीनियर मैनेजर, मृजेन्द्र कुमार; ब्रांच मैनेजर, वेद त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
प्रयागराज मण्डल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य सितंबर, 2024 में कर्मचारियों के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया । इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैंकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के साथ रेलवे कर्मिकों को 1 करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है । इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिकों को रू. 10 लाख का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल हैं । स्वर्गीय राहुल यादव का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी पैकेज अकाउंट नहीं होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्मचारी के परिवार को सहायतार्थ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वैभव कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियों से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेल कर्मचारियों के समस्त खातों को रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने के संबंध में वार्ता की ताकि विषम परिस्थितियों में रेल कर्मचारियों के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके ।
Anveshi India Bureau



