बहराइच में दिवाली के दिन मामूली कहासुनी पर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह पति भी फंदे से झूलता मिला। बच्चों ने बताया कि मामा और नाना ने पापा को पीटा था। वह मां के जेवर और संपत्ति ले जाने की कोशिश कर रहे थे। घटना से चार मासूमों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। वह खुशी के इस पर्व पर हमेशा के लिए अनाथ हो गए।
यूपी के बहराइच में दिवाली के दिन दंपती में कहासुनी हो गई। कुछ घंटों के अंतराल में दोनों ने एक ही छल्ले से फंदा लगाकर जान दे दी। खुशी के इस पर्व पर चार बच्चे अनाथ हो गए। घटना से घर में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मां के जेवर ले जाना चाहते थे मामा-नाना- बच्चे बोले
बड़े बेटे सौरभ ने बताया कि मां-पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बच्चों ने बताया कि मामा और नाना मां के जेवर अपने साथ ले जाना चाह रहे थे। इसको लेकर पिता ने भी जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकेश के भाई अरविंद की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।