Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeBlogउजड़ गई दुनिया: दिवाली पर पहले पत्नी... फिर पति, फंदे से झूले;...

उजड़ गई दुनिया: दिवाली पर पहले पत्नी… फिर पति, फंदे से झूले; बच्चे बोले- मामा-नाना ने पापा को पीटा था

बहराइच में दिवाली के दिन मामूली कहासुनी पर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह पति भी फंदे से झूलता मिला। बच्चों ने बताया कि मामा और नाना ने पापा को पीटा था। वह मां के जेवर और संपत्ति ले जाने की कोशिश कर रहे थे। घटना से चार मासूमों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। वह खुशी के इस पर्व पर हमेशा के लिए अनाथ हो गए।

यूपी के बहराइच में दिवाली के दिन दंपती में कहासुनी हो गई। कुछ घंटों के अंतराल में दोनों ने एक ही छल्ले से फंदा लगाकर जान दे दी। खुशी के इस पर्व पर चार बच्चे अनाथ हो गए। घटना से घर में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना नवाबगंज कस्बा के कानी बगिया मोहल्ला की है। यहां के निवासी मुकेश (32) और उनकी पत्नी रेखा (28) के बीच सोमवार की दोपहर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तनाव इतना बढ़ा कि रेखा ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वाले रात में जमीन-जायदाद और जेवरात को लेकर दामाद से भिड़ गए।
परिजनों का कहना है कि मायके पक्ष के लोगों ने मुकेश के साथ हाथापाई भी की। मंगलवार सुबह रेखा के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे मुकेश ने भी झज्जे में लगे उसी छल्ले से फंदा लगाकर जान दे दी, जिससे पत्नी झूली थी। घटना से चार बच्चों सौरभ (12), विवेक (10), विजय (8) और डेढ़ वर्षीय ओम का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मां के जेवर ले जाना चाहते थे मामा-नाना- बच्चे बोले

 

बड़े बेटे सौरभ ने बताया कि मां-पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बच्चों ने बताया कि मामा और नाना मां के जेवर अपने साथ ले जाना चाह रहे थे। इसको लेकर पिता ने भी जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकेश के भाई अरविंद की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments