प्रयागराज। ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज के द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में आदि पुरुषायराम रिजार्ट अरैल में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने अपने दर्जनों भजनों से श्रोताओं का मनमोहा। उन्होंने भजनो की कड़ी में
“प्रयागराज झूम रहा है योगी जी के राज में”
“मेंरी अखियां तेरी इंतजार श्याम
“पलकों का घर तैयार सांवरे”
“जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे”
“ऐसा खाटू वाले वर दीजिए झोलियां गरीबों की भर दीजिए”
“न गोरे का काले का मै लाडला खाटू वाले का”
“हारे का सहारा खाटू वाले श्याम हमारा”
हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है
इसके पूर्व आदि पुरुषाय राम रिजार्ड टेंट सिटी का शुभारंभ अंनत विभूषित स्वामी श्री कैलाशानंद गिरी जी ब्रम्हचारी गिरीश जी,एवं स्वामी श्री अभिरामाचार्य जी के आशीर्वचन से किया गया। तत्पश्चात सुन्दर काण्ड पाठ का और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज के डायरेक्टर उदय प्रताप सिंह ने संतों से आशीर्वाद लिया और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल एवं महापौर गणेश केसरवानी का स्वागत किया।
इस अवसर पर विनय प्रताप सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक ठाकुर, राजेश केसरवानी,निवेश मित्तल, दिनेश कनौजिया , अभिलाष केसरवानी, अजय अग्रहरि आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau