कटरा में कोई तोड़फोड़ के विरोध में रेडी पटरी दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज के मुख्य संरक्षक श्री विजय गुप्ता के नेतृत्व सिविल लाइन नगर निगम मे नगर आयुक्त कार्यालय अपर नगर आयुक्त श्री अरविंद राय को कटरा में तोड़फोड़ के विरोध में ज्ञापन सौपा गया है
इस अवसर में विजय गुप्ता ने कहा कि रेडी पटरी के दुकानदार किसी तरह रोजगार करके अपने परिवार को पालन पोषण करते और प्रधानमंत्री निधि लोन लेकर रोजगार कर रहे हैं नगर निगम कर्मचारी दुकान को पलट और तो छोड़ कर रहे हम लोगों को दुकान क्यों नहीं दी जा रही है
महाकुंभ में करोड़ों लोग प्रयागराज आएंगे कितने लोग निर्धन होंगे ठेला से पटरी की दुकानदारों खरीदारी करें
गरीबों को मकान दे रही है रोजगार दे रही है जो सैकड़ो दुकानों को पलट दिया यह उनका सामान उठा लेंगे।
प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी एवं अहमद अली (पार्षद अशोकनगर) ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान उजाड़ दिया जाता हैं या तो 1000 ,2000 का चालान कर दिया जाता है अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वा निधि का लोन कहां से भरेगा नगर निगम के द्वारा वेंडिंग जोन की जमीन ने नाइट मार्केट रातों-रात बस दी जाती है गरीबों की बेंडिंग जोन बनने में सालों साल लग जा रहे हैं।
फुटपाथ व्यापारी एकता समिति महानगर अध्यक्ष विकास अग्रहरि एवं महामंत्री विमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि
जब तक इनकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तब तक अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारो का चालान ना किया जाए।
सौंपने वालों दुकानदार सर्व श्री अहमद अली( पार्षद) विमल गुप्ता विकास अग्रहरि लीलावती पांडे गणेश गुप्ता पंकज गुप्ता हेमंत दादा चंद्रेश दुबे विकास जायसवाल विकास अग्रहरि अनिल रावत संदीप जायसवाल शिवपति देवी आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे
Anveshi India Bureau