Thursday, December 5, 2024
spot_img
HomePrayagrajआक्रोशीत पटरी दुकानदारा ने नगर आयुक्त ज्ञापन सौपा

आक्रोशीत पटरी दुकानदारा ने नगर आयुक्त ज्ञापन सौपा

कटरा में कोई तोड़फोड़ के विरोध में रेडी पटरी दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज के मुख्य संरक्षक श्री विजय गुप्ता के नेतृत्व सिविल लाइन नगर निगम मे नगर आयुक्त कार्यालय अपर नगर आयुक्त श्री अरविंद राय को कटरा में तोड़फोड़ के विरोध में ज्ञापन सौपा गया है

इस अवसर में विजय गुप्ता ने कहा कि रेडी पटरी के दुकानदार किसी तरह रोजगार करके अपने परिवार को पालन पोषण करते और प्रधानमंत्री निधि लोन लेकर रोजगार कर रहे हैं नगर निगम कर्मचारी दुकान को पलट और तो छोड़ कर रहे हम लोगों को दुकान क्यों नहीं दी जा रही है

महाकुंभ में करोड़ों लोग प्रयागराज आएंगे कितने लोग निर्धन होंगे ठेला से पटरी की दुकानदारों खरीदारी करें
गरीबों को मकान दे रही है रोजगार दे रही है जो सैकड़ो दुकानों को पलट दिया यह उनका सामान उठा लेंगे।

प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी एवं अहमद अली (पार्षद अशोकनगर) ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान उजाड़ दिया जाता हैं या तो 1000 ,2000 का चालान कर दिया जाता है अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वा निधि का लोन कहां से भरेगा नगर निगम के द्वारा वेंडिंग जोन की जमीन ने नाइट मार्केट रातों-रात बस दी जाती है गरीबों की बेंडिंग जोन बनने में सालों साल लग जा रहे हैं।

फुटपाथ व्यापारी एकता समिति महानगर अध्यक्ष विकास अग्रहरि एवं महामंत्री विमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि
जब तक इनकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तब तक अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारो का चालान ना किया जाए।

सौंपने वालों दुकानदार सर्व श्री अहमद अली( पार्षद) विमल गुप्ता विकास अग्रहरि लीलावती पांडे गणेश गुप्ता पंकज गुप्ता हेमंत दादा चंद्रेश दुबे विकास जायसवाल विकास अग्रहरि अनिल रावत संदीप जायसवाल शिवपति देवी आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments