प्रतिभा की पहचान और प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित एक सम्मान समारोह में शहर की उभरती होनहार छात्रा ऐरम नाज अंसारी को देश के प्रतिष्ठित अखबार ने विशेष रूप से सम्मानित किया गया। व्यापारी नेता मोहम्मद अकरम शगुन की बेटी ऐरम को प्रमाण पत्र और एक मॉडल ट्रॉफी देकर मंच पर सम्मान प्रदान किया गया।
इससे पहले भी ऐरम नाज अंसारी ने हाई स्कूल की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया था। उनकी इसी उपलब्धि के चलते उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में ऐरम की इस उपलब्धि पर व्यापार मंडल के कई पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने उन्हें और उनके पिता अकरम शगुन को बधाई दी। समारोह में उपस्थित लोगों ने ऐरम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी बेटियाँ ही समाज और परिवार का गौरव होती हैं।
Anveshi India Bureau