आशुतोष मेमोरियल स्कूल धनैचा- मलखानपुर, प्रयागराज में आज “मातृ दिवस” के अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ गिरीश पांडे ने एक अनोखी पहल करते हुए अध्यापकों के साथ मातृ दिवस प्रतियोगिता में चयनित बच्चों के घर-घर जाकर प्रत्येक बच्चे की माता को उपहार दिया I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मां’ शब्द को परिभाषित करना आसान नहीं है | मां करुणा, दया, प्रेरणा और सहनशीलता की प्रतिमूर्ति होती है | मां ही प्रत्येक बच्चे की प्रथम शिक्षक एवं आदर्श होती हैं | एक मां बच्चे को जन्म देने से लेकर देखभाल करने और बिना शर्त के खुद को उसके लिए आजीवन समर्पित कर देने का कार्य करती है | हर व्यक्ति के जीवन में मां एक अहम भूमिका निभाती है | वह हमें प्यार करती हैं, दुलार करती हैं, हमारी रक्षा करती हैं, हमारी पहली मित्र होती हैं और हमें अनुशासन भी सिखाती है |
विद्यालय परिवार की तरफ से इसमें अग्रणी भूमिका निभाते हुए को-ऑर्डिनेटर सुश्री श्रेया पांडे, श्री पंकज वर्मा, सुश्री मानसी सिंह व सुश्री मानसी मौर्य भी शामिल रही | साथ ही साथ विद्यालय की ट्रस्टी श्रीमती ममता पांडे ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई |
Anveshi India Bureau