धनैचा-मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में दीपावली की पावन बेला पर भव्य दीपोत्सव एवं रंगोली का आयोजन किया गया। आकाश (ब्लू) हाउस, वायु (रेड) हाउस, पृथ्वी (ग्रीन) हाउस और अग्नि (येलो) हाउस के बच्चों ने अलग-अलग अत्यन्त मनोहारी रंगोली बनाई जिनकी सुन्दरता देखते ही बनती थी। इन मनोरम रंगोली की रचना ने विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रवृत्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके साथ ही लंका विजय के पश्चात अयोध्या आगमन की झाँकी भी प्रस्तुत की गई जिसमें प्रभु श्री राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण, आंजनेय हनुमान तथा गुरूदेव वशिष्ठ के रूप में सज्जित विद्यार्थियों की रूप सज्जा देखकर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों मन आहलाद से भर गया। विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जेo पीo एनo मिश्रा ने श्रीराम सीता समेत लक्ष्मण और हनुमान जी एवं गुरूदेव वशिष्ठ का तिलक किया और फिर उनकी आरती उतारी। बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाये जाने वाला दीपावली का पर्व बच्चों में हर्ष और उल्लास तो भाता ही है साथ में सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है। आशुतोष मेमोरियल स्कूल की शिक्षा देने के लिए सदैव तत्पर रहा है इसीलिए इस प्रकार के पावन अवसरों के उल्लास में बच्चों को सम्मिलित किया जाता है। बच्चें इसतरह के कार्यक्रमों से आनन्दित तो होते ही हैं उन्हें बहुत कुछ सीखने का सुअवसर भी मिलता है।
Anveshi India Bureau