Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeNationalहिमाचल में हादसा: पहाड़ से बस पर गिरीं चट्टानें...छत उखड़कर खाई में...

हिमाचल में हादसा: पहाड़ से बस पर गिरीं चट्टानें…छत उखड़कर खाई में गिरी, मलबे में दबीं सवारियां; 15 शव निकाले

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच बिलासपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। पहाड़ से बस पर चट्टानें गिर गईं। इससे बस की छत उखड़कर खाई में गिर गई। सवारियां मलबे में दब गईं। एक लापता है, जबकि भाई-बहन सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। मरोतन से घुमारवीं जा रही 32 सीटर निजी बस में 18 लोग सवार थे।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच बिलासपुर के मरोतन से घुमारवीं जा रही 32 सीटर निजी बस पर पहाड़ से भारी भरकम चट्टानों के साथ मलबा आ गिरा। मंगलवार शाम को हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भाई-बहन दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन्हीं बच्चों के परिवार के चार सदस्यों की हादसे में मौत हो गई है। बस में कुल 18 लोग सवार थे। स्थानीय निवासी आठ वर्षीय राहुल लापता है। राहुल की मां बिमला का शव बरामद हो गया है।

हादसा बरठीं में भल्लू पुल के पास शुक्र खड्ड किनारे हुआ। पहाड़ी से मलबा गिरने से निजी बस की छत उखड़कर खड्ड के किनारे जा गिरी, जबकि सारा मलबा बस में बैठी सवारियों पर आ गिरा। 

Accident in Bilaspur of Himachal during heavy rains Rocks fell on bus from a mountain many dead one missing
पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम 6:30 बजे मरोतन से घुमारवीं जा रही बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पीछे से आ रहे गाड़ी चालकों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments