ग्राम महरौड़ा सोरांव निवासी सुभाष चंद्र के शिकायत पर डीएम ने तीन दिन के भीतर रास्ते के विवाद का समाधान कराए जाने का निर्देश एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी को दिया था। इस पर सोरांव एसडीएम हीरालाल सैनी, नायब तहसीलदार नयंशी , बीडीओ सोरांव एवं पुलिस बल की उपस्थिति में आज विवादित रास्ते का निस्तारण कराकर उसका निर्माण कार्य शुरू कराया गया। सोरांव एसडीएम हीरालाल सैनी ने बताया कि तहसील सोरांव के एक दूसरे प्रकरण में डीएम ने निर्देश पर एडीएम आपूर्ति ने श्रीमती शोभा जायसवाल गद्दोपुर के प्लाट के विवाद की दोनों पक्षों की सुनवाई थाना फाफामऊ पर की गई तथा मौके का निरीक्षण किया गया। एडीएम आपूर्ति ने प्रकरण में विस्तृत रिपोर्ट तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए। डीएम को टि्वटर पर पोस्ट किए गए सर्वागहान उर्फ सिंहगढ़ निवासी हिमांशु मिश्रा के रास्ते के प्रकरण में डीएम ने एसडीएम सोरांव को तत्काल जांच एवं करवाई के आदेश दिए थे। मौके की जांच में पाया गया कि लगभग 100 मीटर पर मिट्टी का कार्य पूरा हो गया है। लगभग 24 मीटर की दूरी में चकमार्ग में नक्शे में ना होने से प्रतिपक्षी चक्रवर्ती मिश्रा ने अपने गाटा संख्या से रास्ता देने का विरोध कर रहे हैं,जिसके कारण रास्ता पूरा निकल नहीं पा रहा है। दोनों पक्षों को राजी कर समाधान कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।
Anveshi India Bureau