महाकुंभ, प्रयागराज में स्थित एकात्म धाम शिविर में प्रवचन श्रृंखला में सहभागिता करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आद्यजगद्गुरु शंकराचार्य जी का अद्वैत दर्शन ही विश्व शांति और बंधुत्व का आधार है। मध्यप्रदेश सरकार सनातन संस्कृति की इस दिव्य परंपरा के प्रचार-प्रसार और सार्वभौमिक एकात्मता की स्थापना के लिए संत समाज के सहयोग से सतत कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयाग की पावन धरा से सनातन संस्कृति के महापर्व महाकुंभ में सहभागी होना एक दिव्य अनुभव है। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में सनातन धर्म की अक्षय यात्रा में मध्यप्रदेश की गौरवमयी भूमिका को देखकर आत्मिक प्रसन्नता हुई।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में यडतोरे श्री योगानंदेश्वर सरस्वती मठ, मैसूर के मठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी महाराज एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज का सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त किया।
Anveshi India Bureau