प्रयागराज!जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में काफ़ी आक्रोश है। प्रयागराज जनपद न्यायलय के लीगल ऐड कार्यालय मे अधिवक्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।
पहलगांव मे सोमवार क़ो हुए हैवानियत के आतंक से पुरे देश मे काफ़ी आक्रोश है। इसी क्रम मे डीबीए कार्यकारणी के वरिष्ठ सदस्य शीतला प्रसाद मिश्रा एडवोकेट, बाबू राम यादव, लीगल ऐड के चीफ डिफेन्स काउंसिल विकास गुप्ता एडवोकेट, भारतीय वरिष्ठ कवि अखिलेश द्विवेदी एडवोकेट तथा अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा की इस तरह से आतंकियों ने पहले भी पुलवामा मे हमारे वीर सैनिको क़ो शहीद किया। और अब आपने परिवारों के साथ घूमने गए मासूम पर्यटको क़ो निशाना बनाया गया। प्रयागराज के अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा की, भारतीय सेना क़ो चाहिए की आतंकियों के आका पाकिस्तान क़ो मुँह तोड़ जवाब देकर आतंकवाद की इस नस्ल क़ो जड़ से उखाड़ कर हमेशा के लिए समाप्त करें। वही अधिवकाताओं ने यह भी कहा की यह आतंकियों का खुनी हमला न ही सिर्फ निर्दोष पर्यटको पर बल्कि हमारी आत्मा पर किया गया है। अब समय आ गया है की पाकिस्तान क़ो इस हमले का करारा जवाब देते हुए सबक सिखाया जाये। अधिवक्ताओं ने हमले मे मारे गए पर्यटको के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनके परिजनों के लिए गहरी संवेदना जताई। आज देश का हर नागरिक शोकाकुल है और साथ ही आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाई की अपेक्षा भी क़र रहा है।
Anveshi India Bureau