Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeEntertainment'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने छोड़ दिया मुंबई...

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने छोड़ दिया मुंबई का घर? जानिए क्यों लग रहीं अटकलें

Apoorva Makheeja: हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह अटकलें लगाई जा रही हैं कि अपूर्वा मखीजा ने अपना मुंबई स्थित फ्लैट छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पोस्ट में क्या लिखा था?

‘द रेबेल किड’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में उनकी मौजूदगी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। इसके बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं के बीच अब अपूर्वा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह मुंबई के अपने घर को अलविदा कह दिया है। उनकी एक तस्वीर और कैप्शन ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।

Youtuber Apoorva Mukhija Leaves Mumbai Flat After Show Controversy Here is What We Know

शो की वजह से हुई थी जमकर आलोचना
अपूर्वा ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ हिस्सा लिया था। शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़का उठा था। साथ ही, अपूर्वा की कुछ टिप्पणियां भी लोगों को पसंद नहीं आई थीं। सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर आलोचना हुई थी।
Youtuber Apoorva Mukhija Leaves Mumbai Flat After Show Controversy Here is What We Know

मांग चुकी हैं माफी
विवाद के बाद अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम से सारा पुराना कंटेंट हटा दिया था और सार्वजनिक माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “मैंने कई लोगों को ठेस पहुंचाई, जो मेरी मंशा नहीं थी। मैं हंसी और मनोरंजन के लिए कंटेंट बनाती हूं। मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था। मैंने अपनी गलती से सीखा है और बेहतर करने का वादा करती हूं। कृपया मुझे माफ करें।”
Youtuber Apoorva Mukhija Leaves Mumbai Flat After Show Controversy Here is What We Know

सोशल मीडिया पर मिल चुकी हैं धमकियां
हालांकि, माफी के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं। अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने, बलात्कार और एसिड हमले की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने साझा किया, “मेरे डीएम में लोग लिख रहे हैं कि वे मेरे साथ क्या-क्या करना चाहते हैं। यह बहुत डरावना है।” पुलिस में बयान दर्ज कराने के दौरान पैपराजी के व्यवहार ने उन्हें और दुखी किया। उन्होंने इसे ‘अमानवीय’ अनुभव करार देते हुए  कहा, “मैंने गलती की, मुझे सजा मिले, लेकिन मेरे माता-पिता को क्यों परेशान किया जा रहा है?”
Youtuber Apoorva Mukhija Leaves Mumbai Flat After Show Controversy Here is What We Know

पोस्ट से लोग लगा रहे कयास
विवादों और तनाव के बीच अपूर्वा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इसमें एक घर दिख रहा है, जिसमें हल्की रोशनी, कार्डबॉक्स और सफाई का सामान नजर आ रहा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एंड ऑफ एन एरा।” इस तस्वीर और कैप्शन को देखकर कयास लगाए जा रहा है कि उन्होंने अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट छोड़ दिया है।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments