Apoorva Makheeja: हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह अटकलें लगाई जा रही हैं कि अपूर्वा मखीजा ने अपना मुंबई स्थित फ्लैट छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पोस्ट में क्या लिखा था?
‘द रेबेल किड’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में उनकी मौजूदगी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। इसके बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं के बीच अब अपूर्वा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह मुंबई के अपने घर को अलविदा कह दिया है। उनकी एक तस्वीर और कैप्शन ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।
अपूर्वा ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ हिस्सा लिया था। शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़का उठा था। साथ ही, अपूर्वा की कुछ टिप्पणियां भी लोगों को पसंद नहीं आई थीं। सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर आलोचना हुई थी।
विवाद के बाद अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम से सारा पुराना कंटेंट हटा दिया था और सार्वजनिक माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “मैंने कई लोगों को ठेस पहुंचाई, जो मेरी मंशा नहीं थी। मैं हंसी और मनोरंजन के लिए कंटेंट बनाती हूं। मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था। मैंने अपनी गलती से सीखा है और बेहतर करने का वादा करती हूं। कृपया मुझे माफ करें।”
हालांकि, माफी के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं। अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने, बलात्कार और एसिड हमले की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने साझा किया, “मेरे डीएम में लोग लिख रहे हैं कि वे मेरे साथ क्या-क्या करना चाहते हैं। यह बहुत डरावना है।” पुलिस में बयान दर्ज कराने के दौरान पैपराजी के व्यवहार ने उन्हें और दुखी किया। उन्होंने इसे ‘अमानवीय’ अनुभव करार देते हुए कहा, “मैंने गलती की, मुझे सजा मिले, लेकिन मेरे माता-पिता को क्यों परेशान किया जा रहा है?”
विवादों और तनाव के बीच अपूर्वा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इसमें एक घर दिख रहा है, जिसमें हल्की रोशनी, कार्डबॉक्स और सफाई का सामान नजर आ रहा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एंड ऑफ एन एरा।” इस तस्वीर और कैप्शन को देखकर कयास लगाए जा रहा है कि उन्होंने अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट छोड़ दिया है।