प्रयागराज। चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट नंबर 3 आर्मी बैंड मंच पर अमर क्रांतिकारी बलिदानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति “अग्नि पुष्प” का भारी दर्शको के बीच सफलता पूर्वक भव्य एवं दिव्य मंचन हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे शरद चंद्र श्रीवास्तव उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शरद चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ । दीप प्रज्वलन के पश्चात सम्मानित कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन किया गया।
नाटक के भाव पूर्ण दृश्य देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। नाट्य मंचन के पश्चात मुख्य अतिथि ने कलाकारों की प्रशंसा की और आगे इसी प्रकार के मंचन के लिए कलाकारों को प्रोत्साहित किया। अंत मे पात्र परिचय कराया गया जो की इस प्रकार है । मुख्य किरदार भगत सिंह की भूमिका युवा रंगकर्मी हर्ष कुमार पांडेय ने निभायी, सुखदेव – राहुल गौड़, शिवा साहू, राजगुरु – प्रबल प्रताप सिंह, माँ विद्यावती – रिया मौर्य, किशोर भगत सिंह – सुमीत पांडेय, गाँधी जी – मनीष कपूर, लाला लाजपत राय – भूपेंद्र सिंह, जय गोपाल – अजय चौरसिया , जॉन नॉट बावर – हमज़ा खान, चतर सिंह – रुद्र प्रताप सिंह, सूत्र धार – खुशी यादव, चंद्र शेखर आज़ाद – अमन बहादुर सिंह , क्रांतिकारी – आलोक, आनंद।
नाटक का निर्देशन राहुल गौड़ एवं सह निर्देशन हर्ष कुमार पांडेय ने किया ।
Anveshi India Bureau