Friday, November 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAgra University: परीक्षा नियंत्रक सीट पर नहीं मिले तो छात्र नेताओं ने...

Agra University: परीक्षा नियंत्रक सीट पर नहीं मिले तो छात्र नेताओं ने की ऐसी हरकत, खूब हो रही वायरल

आगरा विश्वविद्यालय में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा ने प्रदर्शन किया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक की सीट पर लापता का पोस्टर चिपका दिया।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

छात्र संगठनों ने परीक्षा संबंधी और प्रशासनिक मुद्दों पर डिप्टी रजिस्ट्रार का कार्यालय में घेराव किया, जो कई घंटे तक चला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया और परीक्षा नियंत्रक की कुर्सी पर लापता का पोस्टर चिपकाया। आरोप लगाया कि अधिकारी छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे।

 

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम ने मांग की है कि परीक्षाएं स्वकेंद्र (होम सेंटर) पर कराई जाएं, डिबार महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। आवासीय संस्थानों की बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए। छलेसर परिसर के विद्यार्थियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए। छात्रों का आरोप है कि कोई भी अधिकारी मौके पर वार्ता करने नहीं आया। इस दौरान सतीश सिकरवार, अजय यादव, आरव पांडेय, लकी यादव, विष्णु, रोहित भगेल, मनीष आदि मौजूद रहे।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments