प्रयागराज, 14 सितंबर। श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज, अग्रवाल युवा मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन जयंती समारोह–2025 के अंतर्गत महिला मंडल कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार, 14 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से कुंज बिहारी लाल अतिथि भवन, रामबाग, प्रयागराज में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मेयर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि — “ऐसे सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं। बच्चों और महिलाओं की प्रतिभा को मंच मिलना वास्तव में सराहनीय है।”
जयंती संयोजक डॉक्टर बी. बी. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि — “अग्रसेन जयंती महोत्सव समाज की एकता, समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है। महिला मंडल द्वारा किया गया यह आयोजन प्रतिभा और सृजनशीलता को उजागर करने वाला है, जो समाज के भविष्य को दिशा देता है।”
विशिष्ट अतिथि डॉ. साक्षी अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. सबिता अग्रवाल (पूर्व सदस्य, लोक सेवा आयोग) ने भी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और समाज की प्रतिभाओं को उभरने का अवसर देने हेतु महिला मंडल के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में चित्रकला, मेहंदी, बोतल सजावट, कार्ड मेकिंग, टोकरी सजावट, पाक कला एवं फैंसी ड्रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायकों के निर्णय के आधार पर विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में रिद्धि अग्रवाल, समृद्धि अग्रवाल एवं श्लोक अग्रवाल, ग्रुप बी में निर्वि गोयल, रिद्धिका मित्तल एवं वेदांत अग्रवाल तथा ग्रुप सी में अदिति अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल और आन्या अग्रवाल विजेता रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में ग्रुप ए से वैष्णवी अग्रवाल, अदिति अग्रवाल और आध्या अग्रवाल, वहीं ग्रुप बी से प्रियंका अग्रवाल, शोभा अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल विजेता बने। बोतल सजावट प्रतियोगिता में ग्रुप ए में वेदांत, अदिति अग्रवाल और आर्यांश अग्रवाल तथा ग्रुप बी में हिमांकि, कृति अग्रवाल और रिया अग्रवाल ने स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार प्रायोजक अंकुर अग्रवाल, सारिका अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि — “समाज के बच्चों और महिलाओं की प्रतिभा को निखारने में यह कार्यक्रम प्रेरक भूमिका निभा रहा है। ऐसे आयोजनों को समर्थन देना हमारे लिए गर्व की बात है।”
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष मोना अग्रवाल ने कहा कि — “हमारा उद्देश्य समाज की महिलाओं और बच्चों को एक रचनात्मक मंच उपलब्ध कराना है। प्रतिभागियों का उत्साह और सृजनशीलता देखकर अभिभूत हूँ।”
श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज, प्रयागराज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि — “अग्रसेन जयंती समारोह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि समाज की एकता, सहयोग और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर है। महिला मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है।”
अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने भी कहा कि — “युवा पीढ़ी को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा मिलती है। बच्चों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज का भविष्य उज्ज्वल है।”
कार्यक्रम का सफल संचालन निधि बंसल ने किया। इस अवसर पर श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज, प्रयागराज, अग्रवाल युवा मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल के सभी पदाधिकारी एवं समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Anveshi India Bureau