अग्रवाल समाज प्रयागराज, अग्रवाल युवा मण्डल एवं रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के संयुक्त तत्वावधान में आज करेलाबाग क्षेत्र में बाढ़ राहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाने का पैकेट, पीने का पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
इस सेवा अभियान के अंतर्गत YMCA स्कूल राहत केंद्र पर अग्रवाल समाज द्वारा 900 पैकेट खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। इन पैकेटों में पूड़ी-सब्जी, लाई, चना, गुड़, बिस्किट, पानी की बोतल आदि शामिल थे। यह राहत सामग्री विशेष रूप से उन परिवारों के लिए थी जो पिछले कई दिनों से जलभराव और बाढ़ के कारण बेहद संकट में जीवन यापन कर रहे हैं।
यह राहत अभियान ए.डी.एम. प्रशासन माननीय श्रीमती पूजा मिश्रा जी के मार्गदर्शन तथा अग्रवाल समाज प्रयागराज के अध्यक्ष रोटेरियन पीयूष रंजन अग्रवाल के नेतृत्व में आगामी 10 दिनों तक संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाई जाएगी।
राहत शिविर के दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष व रोटरी प्लैटिनम के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा— “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बाढ़ पीड़ित परिवार भूखा न रहे। समाज के सहयोग से यह सेवा अभियान निरंतर जारी रहेगा।”
रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पांडे ने कहा— “मानव सेवा ही रोटरी का मुख्य उद्देश्य है। संकट की इस घड़ी में हमारा दायित्व है कि हम पीड़ितों के साथ खड़े रहें।”
अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल ने कहा— “युवा शक्ति ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है। बाढ़ राहत जैसे सेवा कार्यों में हमारी सहभागिता, हमारा सामाजिक दायित्व भी है और आत्मिक संतोष भी।”
इस कार्यक्रम में रोट्रैक्ट क्लब के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। महापौर माननीय श्री गणेश केसरवानी एवं ए.डी.एम. प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा जी स्वयं राहत स्थलों पर उपस्थित रहीं और सेवा कार्यों की सराहना की।
इस बाढ़ पीड़ित राहत कार्य में अग्रवाल समाज के पूर्व महामंत्री श्री विपुल मित्तल, रोटरी प्लैटिनम के चार्टर अध्यक्ष श्री रितेश सिंह सहित अग्रवाल समाज व युवा मंडल के कई कर्मठ सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।
Anveshi India Bureau