Oscar 2025: ऑस्कर समारोह के बाद जब दुनियाभर के फिल्मी सितारे समारोह का जश्न मना रहे थे, उस समय हॉलीवुड में भूकंप के झटके महसूस हुए। आइए जानते हैं यह भूकंप कब आया और भूकंप के अलावा कौन-कौन सी घटनाएं घटी।
ऑस्कर समारोह के बाद जब दुनियाभर के फिल्मी सितारे इसका जश्न मना रहे थे, तब हॉलीवुड में 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र ऑस्कर समारोह स्थल डॉल्बी थिएटर से कुछ ही मील की दूरी पर था। हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान या चोट की कोई खबर अभी सामने नहीं आई है।
कब महसूस हुए झटके
भूकंप स्थानीय समयानुसार 22:00 बजे के कुछ समय बाद मसहूस हुआ। यह वह समय था, जब बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां आफ्टरपार्टी के लिए इकट्ठा हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में मौजूद लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। यह भूकंप मार्च की शुरुआत से दक्षिणी कैलिफोर्निया में आए लगभग 40 भूकंपों में से एक है।
भूकंप के अलावा यह भी हुआ
भूकंप के अलावा इस ऑस्कर के इतिहास में पहली बार होस्ट के द्वारा हिंदी बोली गई। मेजबानी के दौरान होस्ट केनन ओब्रायन ने हिंदी में कहा, जो लोग भारत से देख रहे हैं, उनके लिए कहना चाहता हूं, नमस्कार, वहां इस समय सुबह हो रही होगी, नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे हैं आप लोग। केनन ओब्रायन हिंदी में बोलने वाले पहले होस्ट बन गए हैं। वहीं, अभिनेता एड्रिअन ब्रॉडी ने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने ही अभिनेत्री हाले मारिया को किस कर लिया।
‘अनोरा’ को सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड
सीन बेकर की अनोरा ने ‘ऑस्कर 2025’ में बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्ट्रेस समेत कुल पांच अवॉर्ड जीते हैं। इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस (मिकी मैडिसन), बेस्ट डायरेक्टर (सीन बेकर), बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड शामिल है।
Courtsy amarujala.