शिरोमणि अकाली दल द्वारा कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘भारत में लोकतंत्र है। हर फिल्म निर्माता अपनी पसंद के अनुसार फिल्म बनाने के लिए स्वतंत्र है’।
अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। वह अपनी व्यस्त दिनचर्या से वक्त निकालकर इस फिल्म के प्रचार में जुटी हैं। लेकिन, फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सेंसर बोर्ड से अभी इसे सर्टिफिकेट नहीं मिला है। दूसरी तरफ फिल्म को रिलीज से पहले ही विरोध झेलना पड़ रहा है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने तो इस पर प्रतिबंध की मांग तक कर दी है। इसे लेकर निर्माता अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया दी है।
शिरोमणि अकाली दल द्वारा कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘भारत में लोकतंत्र है। हर फिल्म निर्माता अपनी पसंद के अनुसार फिल्म बनाने के लिए स्वतंत्र है। वे अपनी धारणा को दर्शाने की कोशिश करते हैं। यह पहली बार नहीं है, जब ऐसी फिल्म बनाई गई है…जिन लोगों को इस फिल्म पर आपत्ति है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है? काल्पनिक रूप से आप किसी फिल्म पर आपत्ति नहीं कर सकते। अगर टीजर देखने के बाद आपको लगता है कि यह फिल्म सिख विरोधी है तो आप कानूनी तौर पर सेंसर बोर्ड का रुख कर सकते हैं…लेकिन इसके लिए किसी को धमकाना पूरी तरह से गलत है…’।
फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आने के बाद से पंजाब में इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग होने लगी। ‘इमरजेंसी’ पर आरोप है कि ये सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखा रही है, जो उनकी छवि के लिए ‘अपमानजनक’ है। ट्रेलर में गलत ऐतिहासिक तथ्य दिखाए जाने के आरोप भी हैं। शिरोमणि अकाली दल (SAD) की दिल्ली इकाई ने भी कंगना की ‘इमरजेंसी’ का विरोध किया है। फिल्म को लेकर एसएडी की दिल्ली इकाई के प्रेसीडेंट ने सेंसर बोर्ड और कंगना के प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा है।
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी कंगना
कंगना रणौत की फिल्म इमरजेसी की बात करें तो ये अगले महीने सितंबर में रिलीज होनी है। लेकिन, फिलहाल इसकी रिलीज पर संकट मंडराता नजर आ रहा है। सेंसर बोर्ड से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इस फिल्म में अभिनेत्री पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे सितारे भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है।
Courtsy amarujala.com