प्रयागराज।ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के नेतृत्व में एक अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील विषय की ओर आकर्षित करने जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष AIMIM असदुद्दीन ओवैसी को लेकर दशहरा पर पुतला दहन करने के लिए लोगों को उकसाना । मोहम्मद ज़ाहिद, निवासी वसीयाबाद,करेली, जनपद प्रयागराज एक पुराना अपराधी है, जिसे पूर्व में देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में करेली थाने में बंद भी किया जा चुका है। वर्तमान में यह व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लगातार हिंदू समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं साम्प्रदायिक पोस्ट साझा कर रहा है, जिससे समाज में धार्मिक तनाव उत्पन्न हो रहा है।इसके अतिरिक्त, मोहम्मद ज़ाहिद असदुद्दीन ओवैसी साहब जो कि एक सम्मानित लोकसभा सांसद हैं, के विरुद्ध भी आपत्तिजनक और उकसाऊ भाषा का प्रयोग कर रहा है। यह उन्हें रावण के रूप में दर्शाकर फोटोशॉप कर उन्हें जलाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है, जो न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह समाज में गंभीर वैमनस्य पैदा करने वाला कृत्य भी है।इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द बिगाड़ने का स्पष्ट प्रयास भी प्रतीत होती हैं। इनके कारण करोड़ों नागरिकों की आस्था आहत हुई है और समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त हो चुका है।थाना थानाध्यक्ष करेली से अनुरोध किया है कि मोहम्मद ज़ाहिद के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से उचित धाराओं में FIR दर्ज कर, उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए कठोर विधिक कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में ऐसे असामाजिक तत्व इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से विरत रहें ।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से इसरार अहमद पूर्वांचल अध्यक्ष, अफ़सर महमूद महानगर अध्यक्ष, मुजीबुर्रहमान एडवोकेट प्रदेश सचिव,अली शेर खान जिलाध्यक्ष गंगापार, शौक़त अली जिलाध्यक्ष यमुनापार, इफ्तेखार अहमद मंदर,रियाज़ुल हक़,ज़ुबैर अहमद,निज़ामउद्दीन,फहीम अहमद छोटू नेता,मुश्ताक अहमद, जीशान रहमानी, सफदर अंसारी चौधरी इब्राहिम नसीम, इफ्तिखार अहमद अंसारी, सैयद इरशाद आलम, तरन्नुम बानो, मोहम्मद अली, मुमताज अहमद, गुड़िया बेगम, नाज़नीन बेगम, शाहीन बेगम, रुखसाना, मोहम्मद असद सब्बू, हाफिज मोहम्मद अरशद, मोहम्मद मुस्तकीम, असलम खान,महजबी, फरहीन, अफसाना, अंसार अहमद, मुनीर अहमद, एस्सार खान, जैनुल आदि लोग उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau