स्वर्ण पदक विजेता एवं प्रयागराज की शेरनी के नाम से प्रसिद्ध खुशबू निषाद नंदा का ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) महानगर इकाई द्वारा उनके आवास पर भव्य स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एआईएमआईएम पदाधिकारियों ने खुशबू निषाद नंदा को शॉल ओढ़ाकर, फूल-मालाएं व बुके भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। नेताओं ने आशा व्यक्त की कि खुशबू निषाद नंदा आगे भी देश व अपने गृह जनपद प्रयागराज का नाम रोशन करती रहेंगी।
खुशबू निषाद नंदा ने एआईएमआईएम अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की सराहना करते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त बताया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में रहते हुए उन्होंने उनके कार्यों को नजदीक से देखा है।
कार्यक्रम में खुशबू निषाद नंदा के माता-पिता भी उपस्थित रहे और उन्होंने अतिथियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री सैयद इरशाद आलम, महानगर प्रवक्ता इफ्तेखार अहमद मंदर, महानगर उपाध्यक्ष रियाजुल हक चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद अंसारी, शहर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष जुबैर अहमद सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau



