पूर्व में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय)/झाँसी के पद पर कार्यरत रहे अखिल शुक्ला ने उत्तर मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक के सचिव का पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने निवर्तमान अजय सिंह से कार्यभार ग्रहण किया, जिनका वाराणसी में एडीआरएम के पद पर स्थानांतरण हो गया है।
श्री शुक्ला 2013 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले वे उत्तर मध्य रेलवे में सहायक परिचालन प्रबंधक/फ्रेट/प्रयागराज, मंडल परिचालन प्रबंधक/फ्रेट/प्रयागराज, मंडल वाणिज्य प्रबंधक झांसी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट, झांसी और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय)/झांसी के पद पर कार्यरत रहे हैं। वह केएनआईटी सुल्तानपुर के पूर्व छात्र हैं, जहां से उन्होंने कमप्यूटर साइंस में में बीटेक किया है।
Anveshi India Bureau



