प्रयागराज। शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में डॉ अब्दुल कलॉम तकनीकि विश्वविद्यालय की ओर से जोनल स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आज शुभरारम्भ 16अक्तूबर को हुआ।



यह प्रतियोगिता दो दिन 16 एवं 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, चेस, टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, जैवलिन, शॉट-पुट, डिस्क थो, हाई जम्प, लॉग जम्प, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर की रेस एवं रिले रेस (4×100) मीटर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जो कि आज से शुरू होकर दो दिन तक चलेगा।

विश्वविद्यलाय के जोनल कोआर्डिनेटर प्रो० शक्ति सिंह ने बताया कि यह स्पोर्ट फेस्ट प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें ए०के०टी०यू० विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, सुल्तानपुर एवं वाराणसी के 25 से ज्यादा संस्थानों के 1200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग लेंगे। आज इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन में 50 खिलाड़ियों ने, टेबल टेनिस में 35 खिलाड़ियों ने खो-खो में 21 टीमों ने एवं बास्केटबॉल में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें से कुछ खेलों के अगले राउण्ड कल दिनांक 17 अक्टूबर को होंगे।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव के० के० तिवारी ने छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप खेलेंगे तभी तो खिलेंगे। शम्भूनाथ संस्थान के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी जी ने मुख्य अतिथि राजकिशोर डिमरी, बिजनेस हेड वोल्टास, राजकरन, सर्विस हेड, एवं श्री प्रशांत श्रीवास्तव सेल्स हेड का स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा० आर० के० सिंह ने खेल में भाग ले रहे सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
Anveshi India Bureau



