इलाहाबाद जनकल्याण समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरित प्रयागराज के उद्देश्य से कटघर बारादरी, प्रयागराज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष मोहम्मद नासिर ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला, सचिव परशुराम चौहान तथा कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अज्जम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला ने कहा कि “वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की जिम्मेदारी है। पेड़ जीवन का आधार हैं और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है। प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी नियमित देखभाल भी करनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि इलाहाबाद जनकल्याण समिति समाजहित एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
साथ ही अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला ने दरियाबाद कब्रिस्तान में पेड़ों की कटाई पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे पर्यावरण के प्रति घोर लापरवाही बताया और प्रशासन से इस संबंध में कठोर कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
Anveshi India Bureau



