Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajAllahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा आज से, छह राज्यों...

Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा आज से, छह राज्यों के 42 केंद्रों में होगी

10 जून को सुबह 9:30 से 11:40 बजे एवं अपराह्न 2 से 4:10 बजे तक पीजीएटी-दो के विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा का परिणाम इसी माह संभावित है। परीक्षा यूपी समेत छह राज्यों के 42 केंद्रों पर होगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में परास्नातक (पीजी) के 61 विषयों की 7231 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 10 से 13 जून तक होंगी। पहले दिन मंगलवार को पीजीएटी-दो के विषयों की परीक्षा होगी।

10 जून को सुबह 9:30 से 11:40 बजे एवं अपराह्न 2 से 4:10 बजे तक पीजीएटी-दो के विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा का परिणाम इसी माह संभावित है। परीक्षा यूपी समेत छह राज्यों के 42 केंद्रों पर होगी।

दिल्ली के अलावा प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी एवं बरेली में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा होगी। वहीं, भोपाल, कोलकाता, पटना और तिरुवनंतपुरम में केवल ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराई जाएगी।

पीजीएटी-एक के 31, पीजीएटी-दो के 24, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के तीन और कॉमर्स एवं लॉ के तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 32867 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यानी एक सीट पर पांच अभ्यर्थियों की दावेदारी होगी।

300 अंकों की होगी परीक्षा, 150 प्रश्नों के देने होंगे जवाब

 

प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। 50 प्रश्न सामान्य जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, तार्किक व मानसिक क्षमता से संबंधित होंगे और एलएलएम, बीएड, एमएड व एमबीए/एमबीएआरडी को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य होंगे। शेष 100 प्रश्न आवेदक की पसंद के कार्यक्रम के अनुसार होंगे। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments