Thursday, February 6, 2025
spot_img
HomeEntertainmentAllu Arjun Family Tree: चिरंजीवी फूफा तो राम चरण हैं भाई, जानिए...

Allu Arjun Family Tree: चिरंजीवी फूफा तो राम चरण हैं भाई, जानिए अल्लू अर्जुन के परिवार में और कितने सेलिब्रिटी

Allu Arjun Family Tree: ‘पुष्पा 2’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जिस तरह अल्लू अर्जुन का किरदार अपने परिवार के लिए लड़ने को तैयार रहता है। रियल लाइफ में भी अल्लू का परिवार हमेशा उनके सपोर्ट में खड़ा रहा है। जानिए एक्टर की फैमिली के बारे में…

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में भले ही पुष्पा की फैमिली छोटी है पर रियल लाइफ में अल्लू अर्जुन की फैमिली बहुत बड़ी और सेलेब्स से भरी हुई है। इस खबर में जानिए अल्लू अर्जुन की फैमिली के बारे में…
दादा थे इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता
अल्लू के दादा अल्लू रामालिंगय्या 70-80 के दशक में तेलुगु इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रहे। उन्होंने कनका रत्नम से शादी की जिसके बाद उनके दो बच्चे हुए। बेटा अल्लू अरविंद और बेटी सुरेखा।

दादा अल्लू रामालिंगय्या और दादी कनका रत्नम के साथ अल्लू अर्जुन (बीच में) समेत परिवार के बाकी बच्चे।
Allu Arjun Family Tree Chiranjeevi Ram Charan and Pawan kalyan are members of Konidela–Allu family
अल्लू के पिता रहे मशहूर फिल्म प्रोड्यूर
अल्लू रामालिंगय्या के बेटे अल्लू अरविंद तेलुगु इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर रहे। उन्होंने निर्मला अल्लू से शादी की जिससे दोनों को तीन बेटे हुए। अल्लू अर्जुन, अल्लू वेंकटेश और अल्लू सिरीष।
Allu Arjun Family Tree Chiranjeevi Ram Charan and Pawan kalyan are members of Konidela–Allu family
बड़े भाई बिजनेसमैन, छोटे भाई हैं एक्टर
अल्लू के बड़े भाई अल्लू वेंकटेश कभी साउथ इंडस्ट्री में एक्टर रहे और अब बिजनेसमैन हैं। वहीं छोटे भाई अल्लू सिरीष तेलुगु इंडस्ट्री में बतौर एक्टर एक्टिव हैं।
Allu Arjun Family Tree Chiranjeevi Ram Charan and Pawan kalyan are members of Konidela–Allu family
दो बच्चों के पिता हैं अल्लू
अल्लू ने खुद साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से हैदराबाद में शादी की। कुछ सालों बाद अल्लू और स्नेहा दो बच्चों के माता-पिता बने। इनकी एक बेटी अरहा और एक बेटा अयान है।

तो ये तो रहा अल्लू अर्जुन का पूरा परिवार। अब जानते हैं कि वो चिरंजीवी, रामचरण और पवन कल्याण जैसे सुपरस्टार के रिश्तेदार कैसे बने।

Allu Arjun Family Tree Chiranjeevi Ram Charan and Pawan kalyan are members of Konidela–Allu family
अल्लू का चिरंजीवी से क्या है कनेक्शन
वैसे तो खुद अल्लू के परिवार में कई सुपरस्टार्स हैं पर उनका कनेक्शन कोनिडेला फैमिली से उनकी बुआ की वजह से हुआ है। अल्लू की बुआ यानि उनके पिता अल्लू अरविंद की बहन सुरेखा ने कोनिडेला वेकंट राव के बेटे चिरंजीवी से शादी की है। इस तरह चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के फूफा हुए।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments