2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी ने बाल सिंह चौराहे के निकट पहुंचकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए खिराजे अकीदत दी और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था मगर आज देश की मौजूदा सरकार दोनो के साथ छल कर रही है अग्निवीर के नाम पर जवान के साथ एमएसटी के नाम पर किसान के साथ।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य फुजैल हाशमी जी ने मदरसे के बच्चो के बीच फल फ्रूट और कापी पेसिल बाटी।
इस मौके पर परवेज सिद्दीकी,महफूज अहमद, तालिब अहमद, हाजी सरताज, मो हसीन, जाहिद नेता, महफूज अहमद, लईक अहमद, गुलाम वारिस, मो अकमल,नफीस अहमद, मो मोबिन, बिलाल खान आदि मौजूद थे।
Anveshi India Bureau