नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में आज नॉर्दन प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-15 वर्ग में अल्टीमेट वारियर्स एवं गोल्डन हॉक्स के बीच खेला गया मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा एवं दोनों टीमों को एक एक अंक से संतोष करना पड़ा I
आयोजन सचिव फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार अल्टीमेट वारियर्स की तरफ से शक्षम ओराओं ने बेहतरीन गोल करके टीम को बढ़त दिलाई जबकि खेल के दूसरे हाफ में गोल्डन हॉक्स के अनन्त त्रिपाठी ने गोल किया I
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अल्टीमेट वारियर्स के शक्षम ओराओं को फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील निगम के द्वारा प्राप्त हुआ I
Anveshi India Bureau