बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र मंदर ने दीप जलाकर कर्निवॉल की चौथी निशा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नए कलाकारों को मंच और मौका प्रदान करने के लिए अमर उजाला कर्निवॉल की जितनी सराहना की जाए कम है। इस तरह की पहल जारी रखकर संगीत के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को उभारने में मदद मिलेगी।
नन्हे सितारों के सुर-साज से शनिवार की रात संगमनगरी का आकाश जगमगा उठा। बाल कलाकारों ने नृत्य में जहां मझे कलाकारों की मानिंद अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं सुरों का जादू भी खूब चला। इसी के साथ अमर उजाला शुभ-लाभ शाॅपिंग कर्निवॉल में सुरों के सफर की चौथी निशा हर किसी के लिए यादगार बन गई।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र मंदर ने दीप जलाकर कर्निवॉल की चौथी निशा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नए कलाकारों को मंच और मौका प्रदान करने के लिए अमर उजाला कर्निवॉल की जितनी सराहना की जाए कम है। इस तरह की पहल जारी रखकर संगीत के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को उभारने में मदद मिलेगी।



