Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomePrayagrajअमर उजाला कर्निवॉल : नन्हे सितारों के सुर-साज से जगमगाया संगमनगरी का...

अमर उजाला कर्निवॉल : नन्हे सितारों के सुर-साज से जगमगाया संगमनगरी का आकाश, प्रस्तुतियां देने की होड़

बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र मंदर ने दीप जलाकर कर्निवॉल की चौथी निशा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नए कलाकारों को मंच और मौका प्रदान करने के लिए अमर उजाला कर्निवॉल की जितनी सराहना की जाए कम है। इस तरह की पहल जारी रखकर संगीत के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को उभारने में मदद मिलेगी।

नन्हे सितारों के सुर-साज से शनिवार की रात संगमनगरी का आकाश जगमगा उठा। बाल कलाकारों ने नृत्य में जहां मझे कलाकारों की मानिंद अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं सुरों का जादू भी खूब चला। इसी के साथ अमर उजाला शुभ-लाभ शाॅपिंग कर्निवॉल में सुरों के सफर की चौथी निशा हर किसी के लिए यादगार बन गई।

बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र मंदर ने दीप जलाकर कर्निवॉल की चौथी निशा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नए कलाकारों को मंच और मौका प्रदान करने के लिए अमर उजाला कर्निवॉल की जितनी सराहना की जाए कम है। इस तरह की पहल जारी रखकर संगीत के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को उभारने में मदद मिलेगी।

इसके बाद शुरुआत हुई गरिमा गौतम के भरतनाट्यम नृत्य से। इसी के साथ सुर-साज से नाता जोड़ने वाले शहर के नवोदित कलाकारों की होड़ सी मच गई। जुड़वा बहने सृष्टि और श्रेष्ठा ने मोहक समूह नृत्य की प्रस्तुति की। तो नन्हीं कलाकार काव्या मिश्रा ने अपने भावों से हर किसी का ध्यान खींचा। झूंसी से आई लोक गायिका समीक्षा सिंह ने अपने गीत भारत के विविध रंगों को अभिव्यक्त कर तालियां बटोरीं।
Amar Ujala Carnival: The sky of Prayagraj lit up with the music of small stars

वैदिक केसरवानी ने अपने ब्रेक डांस की जबरदस्त प्रस्तुति से मंच लूट लिया। मुरली की धुन पर राधा नाचे… के बोल पर कथक केंद्र की गौरी मालवीय, आर्या पांडेय और अंशिका उपाध्याय ने मोहक समूह नृत्य किया। जबकि, शुभि पांडेय ने अपने सुरों के जादू से हर किसी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। दिव्यांशी चौधरी, समृद्धि अग्रवाल, आयुष भटनागर, परिधि घोष, समर्थ अग्रवाल, अदीबा-सोएब, निया कुमारी और नैंसी शुक्ला की प्रस्तुतियां सराही गईं।

Amar Ujala Carnival: The sky of Prayagraj lit up with the music of small stars

हमारे सहयोगी 

मुख्य प्रायोजक- ठाकुर हर नारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज, पॉवर्ड बाई: लाम हर्बल, जेपी मोटर्स, सरस्वती नेक्सा, सुनहरी गोल्ड, होटल रबिसा कांटिनेंटल, गिफ्ट पार्टनर- बीबीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज और कादिर भाई आतिशबाजी वाले।

Amar Ujala Carnival: The sky of Prayagraj lit up with the music of small stars

मुफ्त कराएं पंजीकरण

इस कार्निवाल में प्रस्तुति के लिए आप भी मुफ्त पंजीकरण करा सकते हैं। इच्छुक कलाकार, संगीत संस्थाएं पंजीकरण के लिए अपना नाम, उम्र और मोबाइल नंबर लिखकर हमारे व्हाट्सएप नंबर- 7617566162 पर भेजें।

Amar Ujala Carnival: The sky of Prayagraj lit up with the music of small stars
अमर उजाला कर्निवॉल में हर वर्ग के लोगों की भीड़ जुट रही है। लोग शाही सवारी से लेकर झूले और बग्घी का आनंद उठा रहे हैं। रोशनी की चकाचौंध से पूरा सिविल लाइंस इलाका जगमगा रहा है।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments