किन्नर अखाड़े में बगावत के बीज उगने के साथ ही महाकुंभ में इसकी भरपाई करने की तैयारी की गई है। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की मौजूदगी में हाल में ही अखाड़े के विस्तार पर मुहर लगाई गई। देश के 22 राज्यों में विस्तार कर चुके इस अखाड़े ने किन्नरों को मान-सम्मान दिलाने का संकल्प लिया।
अंतर्कलह के बीच किन्नर अखाड़ा महाकुंभ में अब तक का सबसे बड़ा विस्तार करने जा रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत सात देशों के 12 किन्नर महाकुंभ में जगद्गुरु और महामंडलेश्वर बन जाएंगे। इसके साथ ही देश-विदेश में अब तक नामित 55 किन्नर संतों को मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और जगदगुरु की पदवी प्रदान की जाएगी। किन्नर अखाड़े की हाल में ही हुई बैठक में इस विस्तार का निर्णय लिया गया है। किन्नरों को महामंडलेश्वर और जगद्गुरु की पदवी मौनी अमावस्या के महास्नान पर्व पर प्रदान की जाएंगी।
किन्नर अखाड़े में बगावत के बीज उगने के साथ ही महाकुंभ में इसकी भरपाई करने की तैयारी की गई है। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की मौजूदगी में हाल में ही अखाड़े के विस्तार पर मुहर लगाई गई। देश के 22 राज्यों में विस्तार कर चुके इस अखाड़े ने किन्नरों को मान -सम्मान दिलाने का संकल्प लिया। इसके तहत सनातन संस्कृति के वैश्विक प्रचार के लिए सात देशों के किन्नर संतों को शीर्ष पदवियां प्रदान की जाएंगी, ताकि विश्व भर में किन्नरों को मान-सम्मान तो मिले ही, अखाड़े का वैश्विक विस्तार भी हो सके।