Friday, October 18, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAmitabh Yash: मामी फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा अमिताभ यश का ‘घमासान’, ददुआ...

Amitabh Yash: मामी फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा अमिताभ यश का ‘घमासान’, ददुआ पर बनी फिल्म का इस दिन प्रीमियर

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए दंगे नियंत्रित करने के लिए खास तौर से ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस अफसर अमिताभ यश की कीर्ति हिंदी सिनेमा तक लगातार पहुंचती रही है। अमिताभ ने ही बुंदेलखंड में आतंक का पर्याय रहे ददुआ और उसके गिरोह का सफाया किया था। ददुआ और अमिताभ यश के बीच हुए ‘घमासान’ पर जियो स्टूडियो ने इसी नाम से एक फिल्म बनाई है और इस फिल्म का प्रीमियर इसी हफ्ते मामी फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। इस फिल्म का नाम पहले ‘यश’ था और तब इसमें ददुआ की भूमिका इरफान खान निभाने वाले थे।

निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आरामतलब कार्यशैली को लेकर मुंबई फिल्म जगत में भीतरखाने खूब चर्चा पाने वाली फिल्म ‘घमासान’ पूरी हो चुकी है। फिल्म में डकैत ददुआ के किरदार में अभिनेता अरशद वारसी और आईपीएस अफसर अमिताभ यश के किरदार में अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं। अरशद वारसी और प्रतीक गांधी पहली बार किसी फिल्म में यूं आमने सामने हैं और इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता अरशद वारसी के प्रशंसकों को है जो उन्हें एक डकैत की भूमिका में देखने के लिए काफी लालायित रहे हैं। ददुआ का एक समय में उत्तर प्रदेश में खासा आतंक रहा है और सूबे में फतेहपुर जिले के गांव कबरहा में उसके नाम का एक मंदिर भी है।
Uttar Pradesh Police IPS Officer Amitabh Yash encounter of dreaded gangster Dadua turns into feature film

फिल्म ‘घमासान’ का निर्माण वैसे तो जियो स्टूडियोज ने किया है, लेकिन उसका योगदान इस फिल्म में सिर्फ निवेशक का ही बताया जाता है। फिल्म को असल में गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने बनाया है। इसी कंपनी ने इसकी कहानी चुनने से लेकर इसकी कास्टिंग और इसके वास्तविक सी दिखने वाली लोकेशन्स पर इसे शूट किया है। फिल्म की पहली कॉपी जिन लोगों ने भी देख ली है, वे मानते हैं कि ये फिल्म अरशद वारसी के करियर का टर्निंग प्वाइंट हो सकती है। और, साथ ही हिंदी सिनेमा में दमदार खलनायकों की खाली जगह को भी एक विकल्प दे सकती है।
Uttar Pradesh Police IPS Officer Amitabh Yash encounter of dreaded gangster Dadua turns into feature film

अरशद वारसी और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘घमासान’ की रिलीज डेट तो अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन फिल्म के निर्माण पर जिस तरह से गोल्डन रेशियो ने पानी की तरह पैसा बहाया है, उसे देखते हुए इस फिल्म से उम्मीदें काफी हैं। हालांकि, फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताते हैं कि अपनी आरामतलबी के चलते फिल्म का बजट तय सीमा से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया लेकिन फिल्म को सही समय पर पूरा करके जियो स्टूडियोज को सौंप दिया गया है और अब इसका प्रीमियर मामी फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमाघर में ये प्रीमियर रविवार 20 अक्तूबर को रात आठ बजे के करीब होगा।

Uttar Pradesh Police IPS Officer Amitabh Yash encounter of dreaded gangster Dadua turns into feature film

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय कंपनी विस्तास मीडिया की फिल्म निर्माण शाखा गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने मराठी और दक्षिण भारत में भी कई चर्चित फिल्में बनाई हैं। मराठी की बेहद लोकप्रिय फिल्में रहीं ‘चंद्रमुखी’ और ‘एबी आणि सीडी’, निर्देशक पा रंजीत की फिल्म ‘राइटर’, अभिनेता धनुष की फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ ए फकीर’ बनाने वाली गोल्डन रेशियो की हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘घमासान’ से बड़े पैमाने पर पहली बार एंट्री हो रही है। हालांकि, इससे पहले कंपनी छोटे बजट की हिंदी फिल्म ‘नक्काश’ बना चुकी है।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments