राजेंद्र नगर से गाड़ी (22361) शाम 7:45 बजे चलने के बाद पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए रात 2:00-2:05 बजे सूबेदारगंज और सुबह 4:25-4:30 बजे गोविंदपुरी पहुंच जाएगी। गाजियाबाद रुकते हुए दोपहर 1:10 बजे ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी।
पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच शुरू हो रही अमृत भारत ट्रेन का उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के सूबेदारगंज और गोविंदपुरी स्टेशन पर ही ठहराव होगा। सूबेदारगंज ओर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन क्रमश: प्रयागराज और कानपुर के सेटेलाइट स्टेशन के रूप में जाने जाते हैं। राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 31 जुलाई को राजेंद्र नगर से एवं एक अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। इसकी समय सारिणी जारी हो गई है।
राजेंद्र नगर से गाड़ी (22361) शाम 7:45 बजे चलने के बाद पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए रात 2:00-2:05 बजे सूबेदारगंज और सुबह 4:25-4:30 बजे गोविंदपुरी पहुंच जाएगी। गाजियाबाद रुकते हुए दोपहर 1:10 बजे ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से शाम 7:10 बजे चलने के बाद ट्रेन रात 12:25-12:30 बजे गोविंदपुरी एवं रात 3:00-3:05 बजे सूबेदारगंज और सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच जाएगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, 22 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के आठ, सामान्य श्रेणी के 11, एसएलआर के दो एवं एक कोच पैंट्रीकार का रहेगा।
प्रयागराज एक्सप्रेस से 15 रुपये ज्यादा है किराया
अमृत भारत ट्रेन से जिन यात्रियों को प्रयागराज से नई दिल्ली का सफर स्लीपर श्रेणी में करना है, उन्हें उसके लिए 15 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। प्रयागराज से नई दिल्ली का प्रयागराज एक्सप्रेस के स्लीपर में किराया 395 रुपये है, जबकि अमृत भारत ट्रेन का प्रयागराज से नई दिल्ली का किराया 410 रुपये होगा। अमृत भारत ट्रेन में बुकिंग शुरू भी हो गई है। इसी तरह प्रयागराज से राजेंद्र नगर टर्मिनल का स्लीपर श्रेणी का किराया 280 रुपये है जबकि अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों का किराया 270 रुपये ही है। ब्यूरो
सूबेदारगंज में अमृत भारत ट्रेन का स्वागत आज
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत का शुभारंभ स्पेशल ट्रेन के रूप में शुक्रवार को होगा। ट्रेन 18 जुलाई को पूर्वाह्न 11:45 बजे राजेंद्र नगर से चलेगी और शाम 6:15-6:20 बजे सूबेदारगंज आएगी। यहां रेलवे प्रशासन ट्रेन का स्वागत करेगा। इसके लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को आमंत्रित किया गया है। स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।